रुपया शुरुआती कारोबार में 51 पैसे की तेजी के साथ 86.17 प्रति डॉलर पर

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2025

रुपया शुरुआती कारोबार में 51 पैसे की तेजी के साथ 86.17 प्रति डॉलर पर

घरेलू शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत, अमेरिकी डॉलर के कमजोर रुख और तेल की कीमतों में गिरावट के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 51 पैसे की तेजी के साथ 86.17 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 26 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क को नौ जुलाई तक टालने के फैसले से स्थानीय मुद्रा को बल मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.22 पर खुली।

रुपया शुरुआती सौदों में 86.17 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो बुधवार को बंद हुए भाव के मुकाबले 51 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया बुधवार को 86.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

महावीर जयंती के अवसर पर बृहस्पतिवार को शेयर, विदेशी मुद्रा, जिंस बाजार बंद थे। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.04 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,358.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 1,204.02 अंक यानी 1.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75,051.17 अंक पर जबकि निफ्टी 385.25 अंक यानी 1.72 प्रतिशत चढ़कर 22,784.40 अंक पर रहा।

प्रमुख खबरें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खुद को बताया 29 साल का, कहा- 10 साल और खेल सकता हूं

GT vs LSG: गुजरात के खिलाफ गरजा मिचेल मार्श का बल्ला, IPL इतिहास में किया ये कारनामा

IPL 2025: कप्तान Shubman Gill ने हेड कोच आशीष नेहरा की तारीफ में पढ़े कसीदे, जानें क्या कुछ कहा?

IPL 2025 विजेता टीम को BCCI की तरफ से मिलेगी इतनी प्राइज मनी, जानें पूरी डिटेल्स