By रेनू तिवारी | Dec 12, 2022
टीवी जगत की दुनिया से कई सुपरस्टार निकले हैं, शरद केलकर, सुशांत सिंह राजपूत, मोनी रॉय, अंतिता लोखंडे, प्राची देसाई, विद्या बालन, मोना सिंह, अनुप सोनी, राजीव खंलेवाल, रोहित रॉय, जैसे तमाम सुपरस्टार हमें टीवी जगत ने ही दिए हैं। शाहरुख खान ने भी अपनी शुरूआत टीवी से ही की थी। साल 2021-2022 ने भी टीवी सितारों के लिए काफी सफल साबित रहा हैं। साल 2022 में बॉलीवुड अपने सबसे बुरे दौर से गुजरा वहीं टीवी जगत की बात करें तो टेलीविज़न के सितारों के शो ने खूब लोकप्रियता कमाई हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 2022 में टीवी जगत के कौन से सितारे सबसे हाई पेट सितारे हैं।
'अनुपमा' फेम अभिनेत्री रूपाली गांगुली दो दशकों से अधिक समय से टेलीविजन उद्योग का हिस्सा हैं। अपने किरदार 'मोनिशा' और अब 'अनुपमा' के लिए जानी जाने वाली अनुभवी अभिनेत्री, प्रति एपिसोड 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
'बिग बॉस 15' की विजेता तेजस्वी प्रकाश एकता कपूर के 'नागिन 6' में नायक के रूप में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस हर एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये का चेक घर ले जाती हैं।
'बनूं मैं तेरी दुल्हन' और 'ये हैं मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी एक एपिसोड के लिए करीब 1 से 1.5 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस हिना खान एक एपिसोड के लिए करीब डेढ़ से दो लाख रुपए चार्ज करती हैं।
'गुम है किसी के प्यार में' की आयशा सिंह कथित तौर पर प्रति एपिसोड 80,000 रुपये कमाती हैं।
'कुमकुम भाग्य' की अभिनेत्री श्रीति झा, जिन्हें हाल ही में सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में देखा गया था, प्रति एपिसोड 75,000 रुपये से 1 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
कॉमेडियन-अभिनेता और सेलिब्रिटी चैट शो होस्ट कपिल शर्मा प्रति एपिसोड 50 लाख रुपये का भारी भरकम चेक लेते हैं।
'लेफ्ट राइट लेफ्ट' और 'तेरे लिए' फेम अभिनेता हर्षद चोपड़ा, जो वर्तमान में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ रहे हैं, प्रति एपिसोड लगभग 3 लाख रुपये लेते हैं।
'कुंडली भाग्य' फेम अभिनेता धीरज धूपर प्रति एपिसोड 2 लाख रुपये कमाते हैं।
टेलीविजन अभिनेता गौरव खान, जो वर्तमान में डेली सोप 'अनुपमा' में नजर आ रहे हैं, प्रति एपिसोड लगभग 1.5 लाख रुपये कमाते हैं।