नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का परीक्षण टला, अब 30 नवंबर से होने की संभावना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2024

गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर में बनाए जा रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर शुक्रवार के लिए प्रस्तावित परीक्षण नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण टल गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अब परीक्षण 30 नवंबर से होने की संभावना है और इसके चलते हवाई अड्डे के व्यावसायिक संचालन की समयसीमा में भी बदलाव किया जा सकता है।

कैलिब्रेशन की रिपोर्ट अनुमोदित होने के बाद 15 नवंबर से रनवे पर परीक्षण शुरू करने की तैयारी थी जिसके तहत रोजाना विमानन कंपनी इंडिगो और अकासा के तीन-तीन विमान को उतारने और उनके उड़ाने भरने की योजना बनाई गई थी।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया, ‘‘डीजीएसए की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण 15 नवंबर से प्रस्तावित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रवने का परीक्षण टाल दिया गया है। उम्मीद है कि 30 नवंबर से परीक्षण शुरू होगा। इसके हिसाब से तैयारी की जा रही है।’’

परीक्षण पूरा होने के बाद डीजीसीए की ओर से एयरोड्रोम लाइसेंस जारी किया जाएगा जिसके पश्चात ही हवाई अड्डा व्यावसायिक संचालन के लिए तैयार होगा। हवाई अड्डे पर स्थापित ‘इंस्ट्रूमेंट लाइटिंग सिस्टम’ की जांच के लिए 10 से 14 अक्टूबर तक विमान ‘बीच किंग एयर 360 ईआर’ ने परिसर के ऊपर से उड़ान भरी थी।

प्रमुख खबरें

ICC Champions Trophy 2025 | ICC ने POK में चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा रद्द किया, भारत को भड़काने के पाकिस्तानी मंसूबे नाकाम!

ईडी ने ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के कॉरपोरेट कार्यालय से 8.8 करोड़ रुपये जब्त किए

Beautiful Coastal Cities: पश्चिम बंगाल की खूबसूरती को बढ़ाती हैं ये समुद्र तटीय जगहें, आप भी करें एक्सप्लोर

छत्तीसगढ़ से 31 मार्च 2026 तक नक्सवाद का खात्मा हो जाएगा: शाह