बर्मिंघम। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ब्रिटेन में चल रही चैम्पियंस ट्राफी के लिए चोटिल तेज गेंदबाज वहाब रियाज की जगह रूम्मान रईस को पाकिस्तान टीम में शामिल करने की स्वीकृति दे दी है। रविवार को एजबस्टन में गत चैम्पियन भारत के खिलाफ 124 रन की हार के दौरान वहाब के टखने में चोट लगी थी जिसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
बायें हाथ के तेज गेंदबाज रूम्मान ने दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है।