दिल्ली के गाजीपुर मंडी में एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने के नियम की धज्जियां उड़ीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2020

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में गाजीपुर थोक फल एवं सब्जी मंडी में खरीददारों और विक्रेताओं की भारी भीड़ जुट गयी जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बनाये गये एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने के नियम की धज्जियां उड़ गयीं। भीड़ मंडी के प्रवेश द्वार पर इकट्ठा हो गयी और एक दूसरे के बीच दूरी बनाने के नियम को लागू करने की अधिकारियों की कोशिश को, नहीं के बराबर सफलता मिली।

इसे भी पढ़ें: सीआरपीएफ की दिल्ली स्थित बटालियन के 12 और कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

गाजीपुर मंडी के सचिव श्यामलाल ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस के मद्देनजर हम एक दूसरे के बीच दूरी बनाने के नियम को लागू कराने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ऐसा जान पड़ता है कि जागरूकता की कमी के चलते लोग एक दूसरे के बीच दूरी बनाने और कतार में जाने के बजाय एक दूसरे से आगे निकल जाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड्डयन क्षेत्र की दक्षता बढ़ाने के लिये समीक्षा बैठक की

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें सब्जी खरीददार बाजार के द्वार पर एक दूसरे से आगे निकलने की जद्दोजेहद कर रहे हैं। उनके हाथों में प्लास्टिक के क्रेट हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार बाजार में ऐसी स्थिति इसलिए बन गयी क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी की अन्य मंडियां पाबंदियों के चलते बंद हैं। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जसमीत सिंह ने कहा, ‘‘ कृषि उपज विपणन समिति के साथ शुक्रवार को एक बैठक हुई थी जिसमें यह तय किया गया था कि अलग अलग प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए ट्रकों को छह बजे शाम से लेकर तड़के तीन बजे आने दिया जाएगा तथा खरीददारों को चार बजे के बाद प्रवेश करने दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

राजस्थान : राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का निधन दुःखद: नीतीश

मनमोहन सिंह के सम्मान में भारतीय खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांधी

राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी