आरटीआई की वजह से स्वतंत्र राय नहीं देते नौकरशाहः जेटली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2017

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि असफर निर्णय लेने की प्रक्रिया के दौरान अपनी राय देने को स्वतंत्र हैं। वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार हालांकि जेटली ने कहा कि इस संदर्भ में सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून कुछ हद तक बाधा पैदा कर सकता है और नौकरशाह राय देने के मामले में संभवत: स्वतंत्रता महसूस नहीं करे क्योंकि उन्हें यह डर होगा कि बाद में यह सार्वजनिक हो सकता है।

 

बयान के मुताबिक, ‘‘यही कारण है कि वित्त मंत्री ने बीजी वर्गीश (वरिष्ठ पत्रकार) के हवाले से कहा कि निर्णय लेने की प्रक्रिया के दौरान नौकरशाह द्वारा दी गयी राय / सलाह को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए।’’

 

यहां नार्थ ब्लाक में पुस्तक ‘टेल टोल्ड बाई एन आईएएस’ के विमोचन समारोह में उन्होंने यह बात कही। इस किताब को भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी उमेश सैगल ने लिखा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यरत वरिष्ठ और सेवानिवृत्त नौकरशाह मौजूद थे।

 

प्रमुख खबरें

दोहरे चाल, चरित्र व चेहरा का भी पर्दाफाश...मायावती ने कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर का अपमान करने का आरोप

Recap 2024| इस साल इन भारतीय क्रिकेटरों ने दिया है सबसे अधिक टैक्स

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट