धर्म संसद में दिए गए बयानों से RSS ने बनाई दूरी, मोहन भागवत बोले- अपमानजनक बातें नहीं करते हिंदू

By रेनू तिवारी | Feb 07, 2022

नागपुर (महाराष्ट्र)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को तर्क दिया कि हाल ही में 'धर्म संसद' के दौरान की गई टिप्पणी हिंदुत्व के अनुरूप नहीं थी। जबकि भागवत ने किसी विशेष टिप्पणी या घटना का उल्लेख नहीं किया, हरिद्वार और दिल्ली में धर्म संसद ने हाल ही में धार्मिक नेताओं द्वारा दिए गए कथित भड़काऊ भाषणों के कारण विवाद को जन्म दिया था। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से कांग्रेस की स्थिति पर फर्क नहीं पड़ेगा: भाजपा 

धर्म संसद में दिए गए बयान हिंदुत्व नहीं : संघ प्रमुख 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि हाल में ‘धर्म संसद’ नामक कार्यक्रम में दिए गए कुछ बयान ‘‘हिंदुओं के शब्द’’ नहीं थे और हिंदुत्व का पालन करने वाले लोग उनके साथ कभी सहमत नहीं होंगे। वह लोकमत के नागपुर संस्करण की स्वर्ण जयंती के अवसर पर लोकमत मीडिया समूह द्वारा आयोजित एक व्याख्यान शृखला में ‘हिंदुत्व और राष्ट्रीय एकीकरण’ विषय पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि धर्म संसद में दिए गए बयान हिंदुओं के शब्द नहीं थे। भागवत ने कहा कि अगर मैं कभी कुछ गुस्से में कहता हूं, तो यह हिंदुत्व नहीं है।

इसे भी पढ़ें: नेपाल में कोविड के मामलों में कमी आने के बाद स्कूल खोलने की मांग

 

संघ लोगों को विभाजित नहीं करता बल्कि मतभेदों को दूर करता: मोहन भागवत

यति नरसिंहानंद द्वारा हरिद्वार में और दिल्ली में 'हिंदू युवा वाहिनी' द्वारा की गई टिप्पणियों ने कथित रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा भड़काई थी। संघ प्रमुख ने कहा, ‘‘यहां तक कि वीर सावरकर ने कहा था कि अगर हिंदू समुदाय एकजुट और संगठित हो जाता है तो वह भगवद् गीता के बारे में बोलेगा न कि किसी को खत्म करने या उसे नुकसान पहुंचाने के बारे में बोलेगा।’’ देश के ‘हिंदू राष्ट्र’ बनने के रास्ते पर चलने के बारे में भागवत ने कहा, ‘‘यह हिंदू राष्ट्र बनाने के बारे में नहीं है। आप इसे मानें या न मानें, यह हिंदू राष्ट्र है।’’ उन्होंने कहा कि संघ लोगों को विभाजित नहीं करता बल्कि मतभेदों को दूर करता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस हिंदुत्व का पालन करते हैं।

प्रमुख खबरें

तनावपूर्ण रिश्तों के बीच महत्वपूर्ण समझौता, भारत-बांग्लादेश के बीच 185 मछुआरों की अदला-बदली

Atul Subhash case: आत्महत्या के लिए उकसाने के तत्व प्रथम दृष्टया सामने आए, निकिता के खिलाफ FIR रद्द करने से HC का इनकार

ट्रेनिंग के लिए भारत नहीं आएंगे बांग्लादेशी जज, यूनुस सरकार ने रद्द किया कार्यक्रम

Formula E race: एसीबी कार्यालय के बाहर जबरदस्त ड्रामा, तेलंगाना सरकार बरसे KTR, जानें पूरा मामला