लखनऊ। रेलवे खेल संवर्द्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने रविवार को शूट आउट में पंजाब एवं सिंध बैंक को हराकर यहां लगातार तीसरे साल हाकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर हाकी चैंपियनशिप 2017 (पुरुष) ए डिविजन का खिताब जीत लिया। शूट आउट में आरएसपीबी ने 3-0 से जीत दर्ज की। निर्धारित समय के बाद दोनों टीमों 1-1 से बराबर थीं।
इससे पहले कांस्य पदक के प्ले आफ में हाकी पंजाब ने हाकी चंडीगढ़ को 2-1 से हराया।