किंगस्टन। रोस्टन चेज और शेन डाउरिच के अर्धशतकों की बदौलत वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन खराब शुरूआत से उबरते हुए सात विकेट पर 244 रन बनाए। चेज जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो वेस्टइंडीज की टीम 71 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। चेज ने इसके बाद पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की और टीम की ओर से सर्वाधिक 63 रन मनाए।चेज ने डाउरिच के साथ छठे विकेट के लिए 118 रन जोड़े। विकेटकीपर बल्लेबाज डाउरिच ने 56 रन बनाए।
चेज ने इससे पहले इसी मैदान पर पिछले साल भारत के खिलाफ अपने दूसरे ही टेस्ट में नाबाद शतक जड़कर टीम को हार से बचाया था और एक बार फिर उन्होंने उम्दा पारी खेली।पाकिस्तान ने हालांकि इन दोनों को जल्दी जल्दी पवेलियन भेजकर एक बार फिर वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 189 रन कर दिया लेकिन कप्तान जेसन होलडर (नाबाद 30) और देवेंद्र बिशू ने नाबाद 23 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने 28 रन देकर तीन जबकि यासिर शाह ने 91 रन देकर दो विकेट चटकाए।