रूट ने साबित कर दिया कि कोहली, विलियमसन और स्मिथ की लीग में है उसका स्थान : नासिर हुसैन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2021

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि मौजूदा कप्तान जो रूट ने लगातार टेस्ट में तीन शतक जड़कर साबित कर दिया कि वह विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ के साथ ‘फैब फोर’ में शामिल हैं। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान रूट इस साल शानदार फार्म में हैं जबकि 2020 में उनकी फार्म अच्छी नहीं थी। श्रीलंका के पिछले महीने 228 और 186 रन बनाने के बाद 30 साल के इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ श्रृंखला के शुरूआती मैच में शानदार शतक जड़कर अपना 100वां टेस्ट और यादगार बना दिया।

इसे भी पढ़ें: भारतीय स्कूल खेल महासंघ का दोबारा होगा चुनाव, मंत्रालय ने दिए आदेश

हुसैन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘यह तय हो गया कि जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़कर साबित कर दिया कि वह सही मायने में महान है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल खराब फार्म के बाद कुछ लोग शक करने लगे थे कि वह उस ग्रुप में शामिल है या नहीं जिसमें विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ मौजूद है लेकिन आपको बता दूं कि खराब दौर में भी उसका औसत 40 का था।

प्रमुख खबरें

भीषण ठंड में अर्धनग्न हुए BJP नेता अन्नामलाई, अचानक खुद पर बरसाने लगे कोड़े, देखें वीडियो

Virat Kohli को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा जोकर, भड़क गए सुनील गावस्कर, कहा- अखबार की बिक्री बढ़ाने...

कांग्रेस से टकराव के बीच AAP की मांग, मनमोहन सिंह को मिले भारत रत्न, संजय सिंह ने ऐसे किया पूर्व PM को याद

Winter Superfood: एनीमिया से लेकर कब्ज तक की समस्या होगी दूर, सर्दियों में जरूर करें गुड़ का सेवन