Roohi box office collection Day 2: जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म रूही की कमाई में गिरावट

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | Mar 13, 2021

Roohi box office collection Day 2: जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म रूही की कमाई में गिरावट

जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म रूही ने रिलीज़ के दूसरे दिन (शुक्रवार) बॉक्स कलेक्शन में गिरावट देखी गयी। अपनी रिलीज़ के पहले दिन 3.06 करोड़ रुपये का निवेश करने के बाद, रूही ने दूसरे दिन 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की। रूही का कुल कलेक्शन फिलहाल 5.31 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी हुई कोरोना वायरस से संक्रमित! घर में हुई क्वारंटीन 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट समझ है। दूसरे दिन रूही में गिरावट आती है ... ड्रॉप समझ में आता है, क्योंकि शुक्र एक कामकाजी दिन था।

राजकुमार राव और जान्हवी कपूर-स्टारर रूही (Roohi) फिल्म 'स्त्री' फ्रेंचाइजी की दूसरी सीरीज हैं। फिल्म 'स्त्री' की तरह ही इस फिल्म की कहानी भी एक चुड़ैल के इर्द गिर्द घूम रही है। इस बार चुडैल के किरदार में जान्हवी कपूर नजर आ रही है। इस बार भूतनी का शिकार केवल आदमी नहीं है बल्कि शादीशुदा आदमी हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और ये 11 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

लगभग तीन मिनट के ट्रेलर में आप राजकुमार राव और वरुण शर्मा की कॉमेडी से इंप्रेस हो जाएंगे। वहीं जान्हवी कपूर के चेहरे पर केवल भूत वाला मेकअप अच्छा दिखाई पड़ रहा हैं। चुडैल के रोल में भी उनके चेहरे के भाव बदलते नजर नहीं आ रहे हैं। कहानी एंगल अच्छा होने के संभावना है। ट्रेलर तो मजेदार है देखना होगा फिल्म कैसी होगी।  

प्रमुख खबरें

RR vs GT Highlights: वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक में धराशायी हुई गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार

RR vs GT: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में रचा इतिहास, दुनिया कर रही सलाम

शाहिद अफरीदी को शिखर धवन ने दिया झन्नाटेदार जवाब, पूर्व पाक कप्तान ने इंडियन आर्मी पर किया था कमेंट

जानें कौन हैं करिम जन्नत? राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात के लिए आईपीएल डेब्यू किया