रोहित शेट्टी की इस फिल्म में करने जा रहे हैं अक्षय कुमार ये दमदार रोल

By रेनू तिवारी | Feb 02, 2019

रोहित शेट्टी ने अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी हैं, इसके जानकारी रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक तस्वीर शेयर करके दी हैं। इस तस्वीर में रोहित शेट्टी अपनी आने वाली फिल्म की टीम के साथ नजर आ रहे हैं। रोहित शेट्टी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'मिशन सूर्यवंशी गोआ रूट पर....'  इस बात से जाहिर है कि रोहित शेट्टी ने अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग की शुरूआत कर दी हैं और इस फिल्म का पहला शूट गोआ में हो रहा हैं। 

इसे भी पढ़ें- मैं व्यावसायिक फैशन डिजाइनर नहीं एक कलाकार हूं : रोहित बल

आपको बता दें कि इस फिल्म का नाम सूर्यवंशी हैं और इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं अक्षय कुमार। अक्षय कुमार इस फिल्म में एंटी टेररिस्ट स्कॉड के चीफ का किरदार निभा रहे हैं। जाहिर है कि अक्षय कुमार देश भक्ति फिल्मों का एक मात्र चेहरा है तो हर ऑफिसर से जुड़े हर किरदार को बखूबी निभाते है फिर चाहे रुस्तम में नेवी ऑफिसर का रोल हो या हॉलीडे में आर्मी ऑफिसर का, अक्षय कुमार हर रोल को दमदार बना देते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय कुमार एंटी टेररिस्ट स्कॉड के चीफ को रोल कैसे अदा करते हैं।

 

इसे भी पढ़ें- दर्शकों की सराहना पाकर मुझे मिलती है संतुष्टि : यामी गौतम 

रोहित शेट्टी अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं अब देखना होगा कि अक्षय को रोहित शेट्टी जोड़ी फिल्म को कितना हिट करवाती हैं। अक्षय को रोहित शेट्टी जैसे निर्देशक के साथ काम करते देखने का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है.। रोहित शेट्टी सिंबा के अलावा दिलवाले, सिंघम, चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल सीरीज, बोल बच्चन और ऑल द बेस्ट जैसी फिल्में दे चुके हैं। उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली हैं। उन्होंने अजय देवगन के साथ अब तक सबसे ज्यादा काम किया है।

 

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा