ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक नहीं बल्कि दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, जानें क्या है वजह?

By Kusum | Nov 13, 2024

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया के साथ कप्तान रोहित शर्मा अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं जिसके बाद उन्हें लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा सिर्फ 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाने वाला पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। लेकिन अब इसे लेकर नया अपडेट सामने आया है। 


वहीं अब खबर ये है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ पर्थ टेस्ट नहीं, बल्कि एडिलेट टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित एक बार फिर पिता बनने वाले हैं जिस कारण उनकी पत्नी रितिका अगले हफ्ते मां बन सकती हैं। इसी वजह से  वह अपने परिवार को वक्त देना चाहते हैं और उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टी भी ली है। 


ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था कि रोहित की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम को लीड करेंगे। वैसे बता दें कि, बुमराह टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं। ऐसे में नियमित कप्तान के न होने पर उपकप्तान ही टीम की अगुवाई करता है। 

प्रमुख खबरें

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने नेतन्याहू और हमास अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया

जीत के साथ ‘मिशन लॉस एंजिलिस 2028’ का आगाज किया भारतीय महिला हॉकी टीम ने

टेबलेट वितरण समारोह में बोले जेवर विधायक Dhirendra Singh, मेडिकल के छात्र-छात्राएं डिजिटाइज़ेशन मोड आएं और चिकित्सीय पद्धति के ज्ञान को आगे बढ़ाएं

एडीलेड टेस्ट में रोहित की वापसी से भारतीय खेमे में व्यवधान की संभावना : Ponting