रोहित शर्मा को विरोध करने के लिये फटकार पड़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2017

मुंबई। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान विरोध जताने के लिये मैच रैफरी ने फटकार लगायी है। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने वानखेड़े स्टेडियम में सुनील नारायण की गेंदबाजी पर अंपायर के एलबीडब्ल्यू के फैसले पर निराशा व्यक्त की थी और पवेलियन लौटते हुए नाराजगी जाहिर की थी। हालांकि मुंबई इंडियंस ने मैच चार विकेट से जीत लिया लेकिन तब रोहित आउट हुए थे तब टीम को 62 गेंद में जीत के लिये 105 रन की दरकार थी। 

प्रीमियर लीग ने बयान में कहा, ‘‘मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को मैच रैफरी द्वारा वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी टीम के मुकाबले के दौरान अंपायर के फैसले पर अत्यधिक निराशा व्यक्त करने के लिये फटकार लगायी गयी।’’ इसके अनुसार, ‘‘शर्मा ने आईपीएल की खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के आचार संहिता के लेवल एक का 2–1–5 उल्लघंन स्वीकार कर लिया है। लेवल एक के उल्लघंन के लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम होता है।''

प्रमुख खबरें

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप