रोहित शर्मा ने किया कोहली का समर्थन, कपिल देव के बयान पर दिया यह जवाब

By अंकित सिंह | Jul 11, 2022

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें अब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सवाल तो यह भी उठ रहे हैं कि विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में रखा जाए या नहीं। विराट कोहली को लेकर पूर्व क्रिकेटर भी सवाल उठाने लगे हैं। इन सब के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली का समर्थन किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बाहर क्या चर्चा चल रही है, इसको लेकर हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एक्सपोर्ट लोग कौन हैं, इन्हें क्यों एक्सपोर्ट बोला जाता है। वह बाहर से कम देख रहे हैं। उनको कुछ पता नहीं है कि अंदर क्या चल रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG: सूर्यकुमार का शतक बेकार, इंग्लैंड ने जीता मैच, सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा


इतना ही नहीं, रोहित शर्मा ने तो यह भी कह दिया कि हम एक प्रक्रिया का पालन करते हैं और उसी के आधार पर टीम तैयार करते हैं। काफी कुछ सोच समझ कर फैसला लिया जाता है। बाहर के लोगों को यह पता नहीं रहता। उन्होंने कहा कि बाहर क्या होता है, यह हमारे लिए जरूरी नहीं है। हमारे लिए जरूरी है कि टीम में क्या हो रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि खिलाड़ी का फॉर्म ऊपर-नीचे होता रहता है। लेकिन खिलाड़ी की क्वालिटी कभी खराब नहीं होती। रोहित शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि खिलाड़ी अपने सालों से बेहतरीन प्रदर्शन करता रहा है और एक दो सीरीज उसके अच्छे नहीं जाने पर उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। टीम के अंदर हम हैं और हमें पता है कि उस खिलाड़ी की कितनी अहमियत है।

 

इसे भी पढ़ें: लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे विराट, युवाओं के अच्छे प्रदर्शन के बीच T20 में वापसी कर रहे कोहली पर बढ़ा दबाव

 

कपिल का बयान

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि अगर रविचंद्रन अश्विन जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज को टेस्ट टीम की अंतिम एकादश से बाहर किया जा सकता है, तो लंबे समय से लय के लिए जूझ रहे विराट कोहली को भी टी20 टीम से बाहर करना बड़ा मसला नहीं होना चाहिये। कोहली लगभग तीन साल से बड़ी पारी खेलने के लिए जूझ रहे हैं। भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले इस हरफनमौला कप्तान का मानना है कि अगर भारतीय टीम प्रबंधन शानदार लय में चल रहे खिलाड़ियों को अपने कौशल के प्रदर्शन के लिए पर्याप्त अवसर नहीं देगा तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी। कपिल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि कोहली रन बनाये लेकिन इस समय विराट कोहली उस तरह से नहीं खेल रहे है जिनको हम जानते है। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बनाया है और अगर वह प्रदर्शन नहीं करेंगे तो नये खिलाड़ियों को आप बाहर नहीं रख सकते है। 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा