Rohit Sharma ने किया कमाल, आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 22, 2025

Rohit Sharma ने किया कमाल, आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में अपने रंग में दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस सीजन अभी तक खेले 7 मैचों में उनके बल्ले से 26.33 की औसत से मात्र 158 रन ही निकले हैं। हालांकि, जब बड़ी टीम उनके सामने होती है तो रोहित रन बनाने का मौका नहीं छोड़ते। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में उन्होंने 76 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के साथ उन्होंने बल्लेबाज बन गए हैं। जी हां, इस लिस्ट में विराट  कोहली, एमएस धोनी और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज उनके पीछे हैं। 

 

रोहित शर्मा का बल्ला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खूब चलता है, जब बात वानखेड़े स्टेडियम में इन दोनों टीमों के मुकाबले की हो तो हिटमैन आग उगलते हैं। आईपीएल के इतिहास में जब-जब मुंबई इंडियंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से वानखेड़े में हुई है रोहित शर्मा ने खूब रन बनाए हैं। पिछले मुकाबले में 76 रनों की पारी के साथ रोहित शर्मा अपने होमग्राउंड पर चेन्नई के खिलाफ 500 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे। वह ऐसा करने वाले आईपीएल के इतिहास में पहले बल्लेबाज बने हैं। 


लिस्ट में विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में 483 रन बनाए हैं। 27 अप्रैल को आरसीबी का मैच दिल्ली कैपिटल्स से ही है, अब देखना होगा कि क्या विराट कोहली रोहित शर्मा के इस क्लब में शामिल हो पाते हैं या नहीं। 


एक वेन्यू पर किसी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा आईपीएल रन

522- रोहित शर्मा Vs CSK, वानखेड़े में* 


483- विराट कोहली Vs DC, अरुण जेटली स्टेडियम में 


449- क्रिस गेल vs PBKS, चिन्नास्वामी में


442- विराट कोहली vs PBKS, चिन्नास्वामी में


438- एमएस धोनी vs RCB, चिन्नास्वामी में


437- विराट कोहली vs KKR, चिन्नास्वामी में


431- रोहित शर्मा vs KKR, ईडन गार्डन्स में

प्रमुख खबरें

पहलगाम हमला : शरीफ ने कहा, ‘भारत के उकसाव” के खिलाफ पाकिस्तान की प्रतिक्रिया ‘नपी-तुली’ थी

पाकिस्तानी सैनिकों ने एलओसी पर लगातार दसवें दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुले, चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से शुरू

पहलगाम हमला: पाकिस्तान ने भारतीय पोतों के लिए बंदरगाह बंद किए