एशिया कप 2022: एशिया कप के दूसरे मुकाबले में हिटमैन ने रच दिया इतिहास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2022

भारतीय टीम एशिया कप 2022 में लगातार दो जीत के साथ तेजी से आगे बढ़ रही है। टीम इंडिया ने अपने पहले लीग मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी उसके बाद हांगकांग के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज कर सुपर 4 में जगह पक्की कर ली है। वहीं, हांगकांग के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। उन्होने इस मुकाबले के बाद टी-20 इंटरनेशनल में 3500 रनों का आकड़ा छू लिया है। 


भारतीय कप्तान ने अपने टी-20 करियर की शुरुआत 2007 में की थी। हालांकि, वह अपने करियर के शुरुआती दौर में प्रभावशाली प्रदर्शन करने में कामयाब नही हो सके लेकिन 2013 के बाद उन्होने अपनी प्रतिभा को प्रतर्शन किया। हिटमैन अब टी-20 क्रिकेट में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं। रोहित शर्मा ने पिछले पांच सालों में तेजी से रन बनाए हैं उन्होने 2017 के बाद से 72 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होने 2600 से अधिक रन बनाए हैं।


एशिया कप में अभी तक फ्लाप रहे रोहित


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी तक एशिया कप 2022 के शुरुआती दो मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब नही हो सके हैं। हालांकि पहले के रिकार्ड की बात करें तो रोहित का बल्ला एशिया कप में जमकर बोलता है। लेकिन इस बार हिटमैन बल्ले से संघर्ष करते नजर आ रहे हैं पहले पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा प्रभावशाली प्रदर्शन करने में कामयाब नही हो सके और 12 रन पर आउट हो गए। उसके बाद हांगकांग के खिलाफ भी रोहित शर्मा 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 


आपको बता दें, कि रोहित शर्मा का रिकॉर्ड एशिया कप में शानदार है। हिटमैन ने एशिया कप 2022 से पहले इस टूर्नामेंट में कुल 27 मैच खेले हैं जिसमें उन्होने 26 पारियों में 883 रन बनाए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय कप्तान एशिया कप 2022 के आगामी मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करते हैं। रोहित शर्मा को दुनियाभर के शानदार खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। 


टी-20 के अलावा रोहित का एकदिवसीय मुकाबलों में भी शानदार रिकॅार्ड है। उन्होने एकदिवसीय क्रिकेट में अभी तक 933 मुकाबले खेले हैं। जिसमें रोहित ने 48.6 के शानदार औसत से 9376 रन बनाए हैं। इसके अलावा हिटमैन एकदिवसीय क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। 

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा