By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2019
रांची। अंजिक्य रहाणे के शतक के बाद रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा। यह रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले रोहित ने यहां 255 गेंदों का सामना किया, जबकि 28 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 212 रनों की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
इसे भी पढ़ें: माइकल हसी श्रीलंका-पाक सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई सहयोगी स्टाफ में शामिल हुए
रोहित के इस शतक के बाद उन्होंने अपने नाम कई और रेकॉर्ड हासिल कर लिया है। उनके नाम वनडे में पहले से ही 3 दोहरे शतक थे और अब टेस्ट में भी दोहरा शतक बना दिया है। रोहित उन खास बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों क्रिकेट फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ा है।