क्या केएल राहुल को महंगी पड़ सकती है विराट की फॉर्म? सलामी बल्लेबाज को लेकर रोहित का बड़ा बयान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2022

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर ओपनर एक शानदार शतकीय पारी खेली थी और टी-20 क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया। इस बीच 'रन मशीन' ओपनिंग को लेकर काफी चर्चा को विषय बने हुए हैं। 

 

दरअसल, कई दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट को बतौर ओपनर खेलने की सलाह दी है। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने विराट की ओपनिंग को फालतू बकवास बता दिया। 

 

लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान व सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से जब विराट की ओपनिंग के बारे में बात की गई, तो हिटमैन ने इस बात को कोई समस्या नहीं बताया है। 

 

'विराट कोहली हमारे तीसरे ओपनर हैं'- रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा, "आपके पास विकल्प होना हमेशा अच्छा होता है। विश्व कप में जाने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि आपके पास लचीलापन हो। आप चाहते हैं कि टीम के खिलाड़ी किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार रहे। जब हम कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह कोई समस्या है।"

 

उन्होने आगे कहा, "हम अपने सभी खिलाड़ियों की काबिलियत को समझते हैं। हमारे पास विराट कोहली के रुप में ओपनिंग के लिए एक तीसरा विकल्प है। हम इसे हमेशा ध्यान में रखेंगे क्योंकि हमने टी20 विश्व कप के लिए किसी तीसरे ओपनर को नहीं चुना है। आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ऐसा कर चुके हैं और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसलिए विराट ओपनिंग के लिए एक निश्चित विकल्प हैं।"

 

भारतीय कप्तान ने केएल राहुल को लेकर कहा, "केएल राहुल वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे। उनके प्रदर्शन कई बार नजरअंदाज हो जाता है। राहुल टीम इंडिया के लिए बड़े अहम खिलाड़ी हैं। अपनी सोच को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं। हमें कोई भ्रम नहीं है कि केएल राहुल हमारे लिए क्या कर सकते हैं। वो क्वालिटी प्लेयर हैं। टॉप ऑर्डर में उनकी मौजूदगी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।" 


प्रमुख खबरें

जय शाह की एक कॉल.. फ्लॉप हो गई पाकिस्तान की नापाक हरकत, ICC भी हो गया मजबूर

Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पांच को किया ढेर

Maharashtra: महायुति की हैट्रिक जीत पर एकनाथ शिंदे की नजर, बोले- पिक्चर अभी बाकी है

अगले साल मार्च तक दूध खरीद की डिजिटल व्यवस्था लागू हो जाएगी: सुक्खू