रोहन बोपन्ना खिसके, लिएंडर पेस आगे बढ़े

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2016

नयी दिल्ली। रोहन बोपन्ना का शीर्ष दस में जगह बनाकर रियो ओलंपिक के लिये सीधा प्रवेश हासिल करने की उम्मीदों को तब झटका लगा जब वह एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में पुरूष युगल में दो पायदान नीचे 13वें स्थान पर खिसक गये। बोपन्ना और रोमानिया के उनके जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया कल मैड्रिड ओपन के फाइनल में जीन जुलियन रोजर और होरिया टेकाऊ से हार गये थे। इससे बोपन्ना को 90 रेटिंग अंकों का नुकसान हुआ। उनके पास हालांकि अब भी शीर्ष दस में जगह बनाने के मौके हैं। दूसरी तरफ लिएंडर पेस की रैंकिंग में सुधार हुआ है। वह पुरूष युगल में तीन पायदान उपर 54वें नंबर पर पहुंच गये हैं। इन दोनों के अलावा भारतीय खिलाड़ियों में पुरव राजा (106), साकेत मयनेनी (116), जीवन नेदुचेझियन (129), दिविज शरण (139) और महेश भूपति (169) का नंबर आता है।

 

पुरूष एकल में भी भारतीय खिलाड़ियों को रैकिंग में नुकसान हुआ है। युकी भांबरी सात पायदान नीचे 129वें स्थान पर लुढ़क गये हैं। मयनेनी तीन पायदान नीचे 141वें, रामकुमार रामनाथन 240वें और सोमदेव देववर्मन 316वें स्थान पर खिसक गये हैं। विश्व स्तर पर एकल में रोजर फेडरर दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। नोवाक जोकोविच शीर्ष पर बने हुए हैं। एंडी र्मे तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं। उधर डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस मैड्रिड ओपन में हारने के बावजूद शीर्ष पर बनी हुई हैं। इन दोनों के समान 12045 रेटिंग अंक हैं।

प्रमुख खबरें

तुगलकाबाद विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं Ramesh Bidhuri, संसद में अमर्यादित भाषा के चलते हुई थी आलोचना

लगातार 11 बार विधायक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, जानिए Chaudhary Prem Singh को

मुकेश खन्ना को रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर पसंद नहीं, बोले- ‘उनका नकारात्मक व्यक्तित्व है...’

OnePlus 13R अगले महीने होगा लॉन्च, जानें बैटरी और कैमरा फीचर्स