‘रॉकेट ब्वॉयज’ के अभिनेता Ishwak Singh को दूसरे सीजन से अधिक सफलता की उम्मीद

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2023

‘रॉकेट ब्वॉयज’ के अभिनेता Ishwak Singh को दूसरे सीजन से अधिक सफलता की उम्मीद

अभिनेता इश्वाक सिंह ने कहा कि ‘‘रॉकेट ब्वॉयज’’ में डॉ. विक्रम साराभाई का किरदार निभाने के लिए उन्हें दर्शकों तथा फिल्म उद्योग से अभी उतनी प्रशंसा नहीं मिली है जिसके वह हकदार हैं तथा उन्हें उम्मीद है कि इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन को भरपूर कामयाबी मिलेगी। ‘‘रांझना’’, ‘‘अलीगढ़’’ और ‘‘वीरे दी वेडिंग’’ जैसी फिल्मों और प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘‘पाताल लोक’’ में सहायक भूमिकाएं निभाने के बाद सिंह ने ‘‘रॉकेट ब्वॉयज’’ में मुख्य भूमिका निभाकर सफलता का स्वाद रखा। यह सीरीज भारत के दिग्गज वैज्ञानिकों डॉ. होमी भाभा और डॉ. साराभाई को श्रद्धांजलि है।

सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस सीरीज ने दर्शकों और फिल्म उद्योग के साथी कलाकारों के दिलों को छूआ। दिल्ली में जन्मे अभिनेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘अभिनेता के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज यह होती है कि जब आपका काम पूरा होता है तो लोग उसे देखें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोग किरदार के साथ जुड़ सकें, उन्हें लगे कि यह एक ईमानदार किरदार था। जब आपको इस तरह की पहचान मिलती है तो यह एक अभिनेता के लिए सबसे अच्छी चीज होती है। यह शानदार है, लेकिन अभी और पहचान मिलना बाकी है।’’ अभिनेता ने कहा कि इस सीरीज का दूसरा सीजन बृहस्पतिवार को आ रहा है जो और अधिक ‘‘दिलचस्प’’ है। वह नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी की फीचर फिल्म ‘‘बस करो आंटी!’’ और जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘‘बर्लिन’’ में भी दिखाई देंगे।

प्रमुख खबरें

 KKR vs GT Highlights: गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 39 रनों से दी पटखनी, गिल-सुदर्शन की धमाकेदार पारी

KKR vs GT Highlights: गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 39 रनों से दी पटखनी, गिल-सुदर्शन की धमाकेदार पारी

IPL 2025: इन दो दिग्गज कमेंटेटर्स पर लगेगा बैन! ईडन गार्डन्स में दोनों कमेंटेटरों को नहीं देखना चाहता CAB, बीसीसीआई से की खास अपील

IPL 2025: इन दो दिग्गज कमेंटेटर्स पर लगेगा बैन! ईडन गार्डन्स में दोनों कमेंटेटरों को नहीं देखना चाहता CAB, बीसीसीआई से की खास अपील

KKR vs MI: शुभमन गिल का फिर टूटा सपना, विराट कोहली के अनचाहे रिकॉर्ड को छुआ

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर