‘रॉकेट ब्वॉयज’ के अभिनेता Ishwak Singh को दूसरे सीजन से अधिक सफलता की उम्मीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2023

अभिनेता इश्वाक सिंह ने कहा कि ‘‘रॉकेट ब्वॉयज’’ में डॉ. विक्रम साराभाई का किरदार निभाने के लिए उन्हें दर्शकों तथा फिल्म उद्योग से अभी उतनी प्रशंसा नहीं मिली है जिसके वह हकदार हैं तथा उन्हें उम्मीद है कि इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन को भरपूर कामयाबी मिलेगी। ‘‘रांझना’’, ‘‘अलीगढ़’’ और ‘‘वीरे दी वेडिंग’’ जैसी फिल्मों और प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘‘पाताल लोक’’ में सहायक भूमिकाएं निभाने के बाद सिंह ने ‘‘रॉकेट ब्वॉयज’’ में मुख्य भूमिका निभाकर सफलता का स्वाद रखा। यह सीरीज भारत के दिग्गज वैज्ञानिकों डॉ. होमी भाभा और डॉ. साराभाई को श्रद्धांजलि है।

सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस सीरीज ने दर्शकों और फिल्म उद्योग के साथी कलाकारों के दिलों को छूआ। दिल्ली में जन्मे अभिनेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘अभिनेता के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज यह होती है कि जब आपका काम पूरा होता है तो लोग उसे देखें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोग किरदार के साथ जुड़ सकें, उन्हें लगे कि यह एक ईमानदार किरदार था। जब आपको इस तरह की पहचान मिलती है तो यह एक अभिनेता के लिए सबसे अच्छी चीज होती है। यह शानदार है, लेकिन अभी और पहचान मिलना बाकी है।’’ अभिनेता ने कहा कि इस सीरीज का दूसरा सीजन बृहस्पतिवार को आ रहा है जो और अधिक ‘‘दिलचस्प’’ है। वह नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी की फीचर फिल्म ‘‘बस करो आंटी!’’ और जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘‘बर्लिन’’ में भी दिखाई देंगे।

प्रमुख खबरें

Winter Care Tips: सर्दी से होने वाली बीमारियों से बचें, रखें आपनी सेहत का ध्यान, जानें ठंड से बचाव करने के ये उपाय

एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे...ठाकरे की चमक को वापस लाने के लिए फिर से साथ आएंगे उद्धव-राज?

नो-कॉस्ट शॉपिंग को ब्याज मुक्त ईएमआई में बांटने का तरीका, जानें इससे जुड़ी खास बातें

IPL 2025: Krunal Pandya को मिली नई टीम, आरसीबी ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा