By अनन्या मिश्रा | Dec 05, 2024
स्किन के लिए लाभकारी है हल्दी
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हमारी सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी हल्दी काफी फायदेमंद होती है। हल्दी में एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और एक्सफोलिएंट गुण पाए जाते हैं। दो हमारी त्वचा पर निकलने वाले मुहांसों को पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने में सहायक होता है और पस जमने से रोकता है। साथ ही हल्दी चेहरे पर निखार लाने का भी काम करता है। तो आइए जानते हैं कि आप हल्दी को टैनिंग हटाने के लिए किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
पैक की सामग्री
हल्दी- 2 चम्मच
कॉफी- 1 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
कच्चा दूध- जरूरत अनुसार
नोट- आप चाहें तो इस पैक में नींबू का रस भी मिला सकते हैं। हालांकि इसको अप्लाई करने से पहले पैट टेस्ट करना न भूलें।
ऐसे तैयार करें टैनिंग रिमूवल पैक
सबसे पहले हल्की आंच में तवा गर्म करें। फिर इस पर दो चम्मच हल्दी डालकर अच्छे से भूनें।
हल्दी को आपको तब तक भूनना है, जब तक इसका रंग ब्राउन न हो जाए।
भुनी हुई हल्दी में को एक कटोरी में निकालकर उसमें शहद, कॉफी और कच्चा दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
अब इस पैक को अपने शरीर पर के काले और टैनिंग वाले हिस्से पर अप्लाई करें।
इसके बाद इस पैक को 10-15 मिनट तक सूखने के लिए रख दें।
फिर समय पूरा होने के बाद हैंड वॉश कर लें।
इससे आपके शरीर का कालापन दूर होगा और शरीर का हर अंग खिल उठेगा।
अगर आप सप्ताह में एक या दो बार इसका इस्तेमाल करें।
इससे आपकी बॉडी का ग्लो बना रहेगा।