टिकरी बॉर्डर पर 1 किलोमीटर तक सील हुआ रास्ता, ट्रेफिक एडवाइजरी भी हुई जारी

By रितिका कमठान | Feb 14, 2024

किसान आंदोलन का आज दूसरा दिन है जिसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान बुधवार को भी दिल्ली कूच करने की कोशिश करेंगे। किसानों के आंदोलन का यह दूसरा चरण है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई ताजा एडवाइजरी की मानें तो टिकरी बॉर्डर के एक किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया गया है। वही झरोड़ा बॉर्डर और ढांसा बॉर्डर के आसपास के ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया है।

 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर ट्रैफिक के संबंध में भी जानकारी दी है। इसके साथ ही हरियाणा और दिल्ली के बीच आवाजाही करने वालों के लिए वैकल्पिक सड़कों की जानकारी दी गई है। इसी बीच किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाला रास्ता बंद किया है। 

 

दिल्ली पुलिस ने की तैयारी

दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने की तैयारियों के बीच एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि अगर आंदोलनकारी आक्रामकता दिखाते हैं तो उन्हें ‘‘रक्षात्मक होने की जरूरत नहीं’’ है। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) रवींद्र यादव ने मंगलवार शाम सिंघू सीमा का दौरा किया जहां सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। उन्होंने वहां तैनात पुलिस कर्मियों और अर्द्धसैनिक बल के जवानों से कहा कि अगर किसान दिल्ली में प्रवेश करने में कामयाब होते हैं तो ‘‘हमारा पूरा अभियान विफल हो जाएगा।’’

 

उन्होंने सुरक्षा बलों से कहा कि उन्हें ‘‘तार्किक रूप से’’ और अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। यादव ने माइक्रोफोन और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करते हुए कर्मियों से कहा, ‘‘अगर वे आक्रामक तरीके से पेश आते हैं, तो हमें और अधिक आक्रामकता दिखानी होगी। तभी हम उन्हें रोक सकते हैं। अगर वे आक्रामक होते हैं, तो हमें रक्षात्मक होने की जरूरत नहीं है।’’ वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें आंसू गैस के गोले दागने होंगे, लाठियां चलानी होंगी और खुद को बचाना होगा। यह प्रक्रिया एक दिन तक चल सकती है।’’ 

प्रमुख खबरें

Imran Khan की पार्टी ने लिया सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखने का फैसला

बढ़ता हुआ यूरिक एसिड का लेवल होगा कम, बस इन 5 घरेलू ड्रिंक का सेवन करें

Ukraine ने रूसी लड़ाकू विमान को मार गिराया, रूस का पूर्वी हिस्से के एक गांव पर कब्जे का दावा

कार कंपनियों की निगाहें त्योहारी सत्र पर, धारणा सुधरने से बिक्री में वृद्धि की उम्मीद