By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2021
नयी दिल्ली| केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी की बरौनी और बाढ़ में 1,160 मेगावॉट की क्षमता वाली दो बिजली इकाइयों को शनिवार को देश को समर्पित किया।
बिजली मंत्रालय ने बयान में कहा कि 500 मेगावॉट क्षमता (250-250 गुना की दो इकाइयां) वाली एनटीपीसी के बरौनी ताप विद्युत केंद्र के दूसरे चरण और एनटीपीसी की बाढ़ अत्याधुनिक तापीय विद्युत परियोजना की पहली इकाई (660 मेगावॉट) को राष्ट्र को समर्पित किया गया। एनटीपीसी समूह की बिहार में स्थापित क्षमता 7,970 मेगावॉट है जबकि 1,980 मेगावॉट की क्षमता निर्माणाधीन है।
बिजली क्षेत्र के विकास में तेजी लाने और बिजली की उपलब्धता एवं लागत दक्षता में वृद्धि के लिए बिहार सरकार ने दिसंबर, 2018 में बरौनी थर्मल ताप बिजली स्टेशन को एनटीपीसी लिमिटेड को सौंप दिया था।