आरके नारायण का साहित्य सभी भाषाओं के पाठकों के बीच लोकप्रिय है

FacebookTwitterWhatsapp

By अमृता गोस्वामी | Oct 10, 2022

आरके नारायण का साहित्य सभी भाषाओं के पाठकों के बीच लोकप्रिय है

आरके नारायण उन प्रमुख भारतीय साहित्यकारों में से हैं जिन्हें सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब ख्याति प्राप्त हुई। उनका नाम अंग्रेजी साहित्य के प्रमुख तीन भारतीय लेखकों की श्रेणी में शामिल है। 1943 में आरके नारायण की प्रकाशित छोटी कहानियों के संग्रह ‘द मालगुडी डेज’ पर आधारित टीवी धारावाहिक ‘मालगुडी डेज’ काफी चर्चित धारावाहिक था, जिसे लोग आज भी नहीं भूले हैं। यह धारावाहिक 80 के दशक में शंकर नाग के निर्देशन में बना था। मालगुडी डेज को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब ख्याति मिली। इस धारावाहिक में आरके नारायण के मन में बसे एक काल्पनिक शहर मालगुडी का इतना सुंदर वर्णन हुआ है जिसे देखकर इस शहर को वास्तविक में भी देखने की इच्छा होने लगती है। किताब मालगुडी डेज में आरके नारायण ने दैनिक जीवन की छोटी-छोटी घटनाओं के साथ ही मानवीय सम्बंधों का भी अति प्रशंसनीय नेचुरल वर्णन किया है।


आरके नारायण का जन्म 10 अक्टूबर, 1906 को रासीपुरम, चेन्नई में हुआ था। उनका पूरा नाम रासीपुरम कृष्णास्वामी अय्यर नारायणस्वामी था, इनके पिता का नाम कृष्णास्वामी था, जो स्कूल में प्रधान अध्यापक थे। आरके नारायण को उनके परिवार में प्यार से कुंजप्पा नाम से पुकारा जाता था। अपने नौ भाई बहिनों में वे तीसरे नंबर के थे। माता की बीमारी के कारण आरके नारायण की शिक्षा चेन्नई में अपनी दादी के पास हुई। हाई स्कूल तक की पढ़ाई उन्होंने चेन्नई में की, बाद में वे मैसूर आ गए जहां कॉलेज की शिक्षा पूरी करके कुछ समय वे अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर शिक्षक भी रहे फिर लेखन में दिलचस्पी के चलते उन्होंने टीचिंग छोड़कर लेखन को ही अपना कॅरियर बनाया। पढ़ने-लिखने का शौक आरके नारायण को बचपन से ही था, अपने पिता के स्कूल की लाइब्रेरी से वे बड़े-बड़े लेखकों की पुस्तकें लेकर पढ़ा करते थे।


आरके नारायण ने अपनी रचनाएं भले ही अंग्रेजी भाषा में लिखीं किन्तु उनका साहित्य हिन्दी के पाठकों के बीच उतना ही लोकप्रिय रहा जितना अंग्रेजी पाठकों के बीच। लेखन की शुरूआत आरके नारायण ने छोटी कहानियों से की। उनकी ये कहानियां ‘द हिंदू’ में छपा करती थीं। आरके नारायण का मानना था कि कहानियां छोटी ही लिखी जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: पुण्यतिथि विशेषः मुंशी प्रेमचंद थे ज़िन्दा ज़मीर के लेखक

‘मालगुडी डेज’ तो आरके नारायण की लोकप्रिय चर्चित कृति रही ही थी ही जिसने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया था इसके अलावा साठ के दशक में उनके लिखे उपन्यास ‘द गाइड’ पर एक हिन्दी फिल्म का निर्माण हुआ, जो उस समय की सर्वश्रेष्ठ चर्चित क्लासिक फिल्म रही, जिसमें देवानंद वहीदा रहमान जैसे उत्कृष्ठ कलाकारों ने काम किया था।


आरके नारायण का पहला उपन्यास ‘स्वामी एंड फ्रेंड्स’ था जो स्कूली लड़कों के एक ग्रुप की एक्टिविटीज पर आधारित था। यह उपन्यास जब आरके नारायण के एक दोस्त के जरिए ग्राहम ग्रीन जो अंग्रेजी के एक महान लेखक रहे हैं तक पहुंचा तो उन्हें यह बहुत पसंद आया और इसकी प्रकाशन की जिम्मेदारी भी उन्होंने ली, 1935 में आरके नारायण यह उपन्यास प्रकाशित हुआ। इसके बाद में ग्राहम ग्रीन आरके नारायण के दोस्त बन गए। 1937 में आरके नारायण ने अपने कॉलेज के अनुभव पर ‘द बैचलर ऑफ आर्टस’ नाम से उपन्यास लिखा जिसे भी ग्राहम ग्रीन ने प्रकाशित कराया। 1938 में ‘द डार्क रूम’ नाम से आरके नारायण का तीसरा उपन्यास प्रकाशित हुआ जिसमें उन्होंने वैवाहिक जीवन के भावनात्मक पहलू का बहुत ही सटीक विश्लेषण किया था। ये सभी भी आरके लक्ष्मण के प्रसिद्ध उपन्यास रहे। कर्नाटक में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आरके नारायण ने 1980 में ‘द एमरल्ड रूट’ पुस्तक लिखी।


आरके नारायण को उनकी कृतियों के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। ‘द गाइड’ उपन्यास के लिए 1958 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया। 1964 में वे पद्म भूषण से और सन् 2000 में पद्म विभूषण से सम्मानित किए गए। वह रॉयल सोसायटी ऑफ लिटरेचर के फेलो और अमेरिकन एकडमी ऑफ आटर्स एंड लैटर्स के मानद सदस्य भी रहे हैं। रॉयल सोसायटी ऑफ लिटरेचर द्वारा 1980 में उन्हें ए.सी. बेन्सन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 1989 में आरके नारायण राज्य सभा के लिए नॉमिनेट हुए जहां रहकर उन्होंने एजुकेशन सिस्टम को बेहतरीन बनाने के लिए प्रशंसनीय कार्य किये।


13 मई, 2001 को 94 साल की उम्र में आरके नारायण इस दुनिया को अलविदा कह गए। ‘द ग्रेंडमदर्स टेल’ आर के नारायण का अन्तिम उपन्यास था जो 1992 में प्रकाशित हुआ। आज भले ही आरके नारायण हमारे बीच नहीं हैं पर उनकी महान कृतियों द इंग्लिश टीचर, वेटिंग फॉर द महात्मा, द गाइड, द मैन ईटर आफ मालगुडी, द वेंडर ऑफ स्वीट्स, अ टाइगर फॉर मालगुडी इत्यादि के जरिए हम सबके बीच वह सदैव जीवित रहेंगे।


- अमृता गोस्वामी

प्रमुख खबरें

IndiGo को मिला नया चेयरमैन, पूर्व IAS ऑफिसर विक्रम सिंह मेहता ने संभाली कमान

भारत में लॉन्च हुई Nissan Magnite CNG, 74,999 रुपये में रेट्रोफिट किट भी उपलब्ध

मुस्लिम ब्रदरहुड भी नहीं आया काम, कश्मीर पर पलट गया अजरबैजान, पाकिस्तान को लगा झटका

Bollywood Wrap Up | पॉपुलर एक्ट्रेस Shama Sikander ने दिखाईं कमसिन अदाएं Nargis Fakhri ने मंच पर की ओछी हरकत?