बीजेपी की वर्चुअल रैली के विरोध में RJD थाली-कटोरा पीटकर गरीब अधिकार दिवस मनाएगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2020

पटना। राजद और कांग्रेस ने आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और फेसबुक लाइव के माध्यम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आगामी नौ जून को प्रस्तावित “वर्चुअल रैली” को लेकर भाजपा पर प्रहार किया है। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या लगभग दो लाख तक पहुंच गई है, ग़रीब पैदल चलकर भूखे मर रहे हैं, लेकिन भाजपा नौ जून को डिजिटल रैली आयोजित करेगी। राजद द्वारा आगामी नौ जून को रैली के विरोध के रूप में “गरीब अधिकार दिवस” मनाए जाने के बारे में तेजस्वी ने कहा कि सभी बिहारवासियों से अपील है कि उस दिन वे अपने-अपने घरों में थाली, कटोरा और गिलास बजाएं। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में सियासी घमासान तेज, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत RJD के कई नेताओं पर दर्ज हुआ केस

उन्होंने कहा कि डिजिटल रैली करने वालों को इस मानवीय संकट में अगर जनता की चिंता होती तो वो डिजिटल जनसेवा करते, डिजिटल मदद करते। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी नीत दूसरी सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जश्न मनाना भाजपा की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने ‘अनलॉक-1’ पर चिंता व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार ने लोगों को स्वयं ही कोविड 19 महामारी से सामना करने के लिए छोड़ दिया है।’’ 

इसे भी पढ़ें: गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस को लेकर राज्यपाल फागु चौहान से मिले तेजस्वी, CBI जांच की मांग की

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सोमवार को कहा कि वर्चुअल रैली को बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के डिजिटल अभियान की शुरुआत कहा जा सकता है। गृह मंत्री की नौ जून की रैली के बाद पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का इसी तरह का सार्वजनिक संबोधन होगा। इसके लिए नियत समय तय किया जाना अभी बाकी है। उम्मीद है कि नड्डा उत्तर और दक्षिण बिहार को दो चरणों में संबोधित करेंगे। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत