ऋतु मलिक कांस्य की दौड़ में, साक्षी मलिक और ऋतु फोगाट हारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2018

बुडापेस्ट। युवा ऋतु मलिक ने बुधवार को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के कांस्य पदक प्लेऑफ में जगह बनाकर भारत की पदक की उम्मीदें बरकरार रखी लेकिन साक्षी मलिक और ऋतु फोगाट को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ऋतु मलिक ने रेपाशेज दौर में दो बार पीछे रहने के बावजूद बुल्गारिया की सोफिया रिस्तोवा को 9-8 से हराया। वह पहले पीरियड के बाद 0-3 से पीछे चल रही थी लेकिन दूसरे पीरियड में चार अंक बनाने से वह आगे हो गयी।

बुल्गारियाई पहलवान ने हालांकि जल्द ही बढ़त हासिल कर ली लेकिन ऋतु मलिक चार अंक बनाकर 9-6 से आगे हो गयी। उन्हें कांस्य पदक के मुकाबले में इस साल की विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता जापान की आयना गेम्पेई से भिड़ना है। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी को हालांकि 62 किग्रा में जापान की युकाको कवाई के हाथों 2-16 से करारी हार का सामना करना पड़ा। महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग में ऋतु फोगाट को क्वार्टर फाइनल में यु सुसाकी से हार गयी। पिंकी (53 किग्रा) भी पोलैंड की कटरिना क्रावस्की से 2-7 से पराजित हो गयी। पूजा ढांडा को भी चीन की निंगनिंग रोंग के हाथों 57 किग्रा में 3-4 से हार झेलनी पड़ी।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी