इजरायल के लिए ऋषि सुनक का बड़ा ऐलान, कह दी ये बड़ी बात

By अभिनय आकाश | Oct 07, 2023

गाजा पट्टी जिसे हमास का बेस बताया जाता है। हमास के सैन्य ठिकाने वहां पर हैं। वहीं से इजरायल के ऊपर हमला हुआ। इजरायल के शहर धमाकों से लाल हो गए। एक के बाद एक करीब 5 हजार रॉकेट दागे गए जिसने इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम को भी नेस्तोनाबूद किया। एयर डिफेंस सिस्टम कुछ रॉकेट को तो रोकने में कामयाब रहा लेकिन कई रॉकेट ऐसे थे जो कई इलाकों में गिरे। इस अफरा-तफरी का फायदा उठाकर सीमाई इलाकों से आतंकवादी भी दाखिल हुए। सड़कों पर उत्पात मचाते नजर आए।

इसे भी पढ़ें: हमास के हमले को PM Modi ने बताया दुखद, बोले- इस कठिन समय में भारत इजराइल के साथ

हमाल के हमलों पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का बयान सामने आया है। ऋषि सुनक ने कहा कि वो आतंकी हमलों से स्तब्ध हैं। इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है। सोशल मीडिया एप एक्स पर सुनक ने कहा कि मैं आज सुबह इजरायली नागरिकों के खिलाफ हमास आतंकवादियों के हमलों से स्तब्ध हूं। इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है। हम इज़रायली अधिकारियों के संपर्क में हैं, और इज़रायल में ब्रिटिश नागरिकों को यात्रा सलाह का पालन करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: ऐसा सबक सिखाएंगे, जिसकी उम्मीद...हमास के बड़े हमले के बाद इज़राइल ने शुरू किया ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स

विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने कहा कि ब्रिटेन शनिवार को इज़राइल पर फिलिस्तीनी इस्लामी समूह हमास द्वारा किए गए एक आश्चर्यजनक हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता है। क्लेवरली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि ब्रिटेन इजरायली नागरिकों पर हमास द्वारा किए गए भयानक हमलों की स्पष्ट रूप से निंदा करता है। यूके हमेशा इजरायल के अपनी रक्षा के अधिकार का समर्थन करेगा। लगातार कई देश इजरायल का समर्थन कर रहे हैं और उनमें अब ब्रिटेन भी है।  

प्रमुख खबरें

फेमस YouTuber को डिजिटल अरेस्ट स्कैम में करीब 40 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया

सर्दियों में केसर दूध का पीने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, फर्टिलिटी बढ़ाता है

जनजातीय संस्कृति के संरक्षण के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहा देशः Yogi Adityanath

Karnataka सरकार अनुसूचित जातियों के बीच आंतरिक आरक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध: Siddaramaiah