मुंबई। पुराने जमाने के मशहूर अभिनेता रिषि कपूर ने ‘नई पीढ़ी के कलाकारों’ को गुरुवार शाम विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने पर फटकार लगायी है। विनोद खन्ना का कैंसर से गुरुवार को निधन हो गया था। वह 70 वर्ष के थे। विनोद खन्ना के साथ ‘अमर अकबर एंथनी’ ‘ईना मीना डीका’ और ‘चांदनी’ सरीखी फिल्मों में काम करने वाले 64 साल के रिषि कपूर ने कल शाम विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में युवा पीढ़ी के कलाकारों के नदारत रहने को ‘शर्मनाक’ करार दिया। उन्होंने ट्विटर पर सिलसिलेवार ट्वीट किया, ‘‘शर्मनाक.इस पीढ़ी का एक भी कलाकार विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ। वह भी जिन्होंने उनके साथ काम किया। उन्हें सम्मान करना सीखना चाहिये।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘..ऐसा क्यों? मुझे मिला कर और उसके बाद भी, जब मैं मरूंगा तो मुझे इसके लिये तैयार रहना चाहिये। कोई मुझे कंधा नहीं देगा। आज के तथाकथित कलाकारों से बहुत बहुत नाराज हूं।’’ रिषि कपूर का गुस्सा उन अभिनेताओं पर भी बरसा, जो एक दिन पहले प्रिंयका चोपड़ा की पार्टी में शामिल थे, लेकिन उन्होंने विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल होने की जरूरत नहीं समझी। उन्होंने लिखा, ‘‘गुस्सा हूं। बुधवार रात प्रियंका चोपड़ा की पार्टी में बहुत से चमचा लोगों से मिला। उनमे से कुछ विनोद के दाह संस्कार में शामिल थे। इतने पारदर्शी ..उन पर बहुत गुस्सा हूं।’’
कपूर ने बताया कि उनका अभिनेता पुत्र रणबीर कपूर और पत्नी नीतू सिंह भी विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि वह लोग देश से बाहर थे। उन्होंने लिखा, ‘‘सोशल मीडिया पर पहले भी यह बताया था कि मेरी पत्नी और रणबीर देश से बाहर हैं, वरना कोई कारण नहीं है कि वह वहां नहीं होते।’’ फिल्म ‘जुर्म’ में विनोद खन्ना को निर्देशित करने वाले फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने हालांकि कहा वह इस दाह संस्कार में शामिल नहीं हुये क्योंकि उन्हें लगा कि ‘अंतिम संस्कार निजी कार्यक्रम था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसा अंतिम संस्कार था, जिसमें मैं शामिल होना चाहता था, लेकिन नहीं हो सका, क्योंकि शुरुआत में किसी ने मुझसे कहा था कि विनोद खन्ना का परिवार इसे निजी रखना चाहता है।’’ उल्लेखनीय है कि विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, उनके पुत्र अभिषेक बच्चन, रणधीर कपूर, अर्जुन रामपाल, जैकी श्रॉफ, कबीर बेदी, डैनी डेनजोंगप्पा समेत गुलजार, सुभाष घई, रमेश तौरानी रमेश सिप्पी और फिल्म जगत के अनेक कलाकार शामिल हुये थे।