मुंबई। अभिनेत्री से निर्देशक बनी नंदिता दास के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मंटो’ में रिषि कपूर विशेष भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लेखक सआदत हसन मंटो का किरदार अदा कर रहे हैं। अभिनेता ने ट्वीट करते हुए कपूर को फिल्म में आने के लिए धन्यवाद कहा है।
सिद्दीकी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘रिषि सर के साथ स्क्रीन साझा करते हुए खुशी हो रही है। आपमें अभी भी कितनी ऊर्जा है।’’ कपूर ने सिद्दकी को धन्यवाद कहते हुए भविष्य में उनके साथ काम करने की इच्छा जताई। अभिनेता ओम पुरी इस फिल्म में एक किरदार निभाने वाले थे लेकिन उनके देहांत के बाद ऐसी संभावना है कि रिषि कपूर को उनकी जगह फिल्म में लिया गया है। ‘मंटो’ में रसिका दुग्गल लेखक की पत्नी साफिया का किरदार अदा कर रही हैं।