नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के शोमैन के नाम से मशहूर अभिनेता राज कपूर यूं तो किसी परिचय के मोहताज नहीं, लेकिन उनके बेटे रिषी कपूर को लगता है कि राजकपूर के जीवन पर अभी तक कोई फिल्म नहीं बनना दु:खद है। रिषी कपूर ने ‘‘खुल्लम खुल्ला: रिषी कपूर अनसेंसर्ड’’ शीषर्क से आई किताब में कहा कि उन्होंने और उनके भाइयों ने अब तक इस फिल्म का निर्माण नहीं किया क्योंकि तकनीकी रूप से इस पर उनकी मां का अधिकार है।
पिता पर बायोपिक बनाने की उनकी योजना पर कपूर ने कहा, ‘‘तथ्य ये है कि अभी मेरी मां मौजूद हैं और मुझे नहीं लगता कि हमें (रणधीर, राजीव, रीमा और रितू कपूर) ऐसा करने का अधिकार है।’’ कपूर ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि परिवार में किसी को ऐसा करना होगा लेकिन हमें निश्चित रूप से लगता है कि राज कपूर पर फिल्म जरूर बननी चाहिए।’’ अपनी किताब के विमोचन के लिए अभिनेता कपूर मंगलवार को पत्नी नीतू सिंह और बेटी रिधिमा कपूर साहनी के साथ दिल्ली में थे।