दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े रिषभ पंत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2017

बेंगलुरू। अपने दिवंगत पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद युवा क्रिकेटर रिषभ पंत जज्बे और पेशेवरपन का परिचय देते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ गए। इस दुख की घड़ी में भी पंत ने टीम के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए अपनी टीम से जुड़ने का फैसला किया। आईपीएल 10 में टीम के पहले मैच की पूर्व संध्या पर दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच पैडी अपटन ने पुष्टि की कि 19 साल के पंत वह करेंगे तो भारतीय क्रिकेट के दो सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली पहले कर चुके हैं। पंत के यहां पहुंचने से ठीक पहले अपटन ने कहा, ‘‘रिषभ शाम के समय हमारे साथ जुड़ जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूरी टीम रिषभ के साथ है। वह युवा है। यह काफी मुश्किल समय है विशेषकर जब परिवार में ऐसा कुछ होता है।’’ 

 

इस बीच मीडिया के कुछ वर्गों में आई खबरों के अनुसार पिता का अंतिम संस्कार करते समय पंत का पैर भी जल गया जिसके कारण उन्हें रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के पहले मैच से बाहर होने को बाध्य होना पड़ सकता है। लंबे समय से बीमार चल रहे पंत के पिता का मंगलवार को रूड़की में निधन हुआ जिसके बाद यह युवा क्रिकेटर को अपने पिता के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए घर लौटना पड़ा। कई साल पहले युवा कोहली भी अपने पिता की मौत के तुरंत बाद दिल्ली की ओर से रणजी ट्राफी मैच में खेले थे। इससे कहीं पहले तेंदुलकर भी अपने पिता की मौत के बाद इंग्लैंड में विश्व कप खेलने के लिए लौटे थे।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी