By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2019
क्वीटो। इक्वाडोर में ईंधन की बढ़ी कीमतों के खिलाफ शनिवार को लगातार 11 वें दिन हिंसक प्रदर्शन जारी रहने के बीच राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने राजधानी क्वीटो और उसके आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगाने और उसे सैन्य नियंत्रण में लेने का आदेश दिया है। राष्ट्रपति मोरेनो ने ट्विटर पर कहा कि यह आदेश शनिवार को स्थानीय समयानुसार तीन बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार आठ बजे) लागू होगा।
इसे भी पढ़ें: ईयू और ब्रिटेन ने महत्वपूर्ण बैठक से पहले ब्रेक्जिट पर वार्ता तेज की
इससे पहले मोरेनो ने तीन अक्टूबर को आपात स्थिति की घोषणा की थी, जिसके बाद करीब 75,000 सैन्य और पुलिस कर्मियों की सरकारी इमारतों के आस पास तैनाती की गई थी। मोरेनो ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के 10वें दिन बीच सीधी बातचीत का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने टीवी पर कहा था कि हिंसा रोकना बहुत जरूरी है। मैं नेताओं से सीधे मुझसे बात करने की अपील करता हूं। वहीं स्वदेशी संगठनों के समावेशी समूह ‘सीओएनएआईई’ ने बातचीत का प्रस्ताव ठुकराते हुए एक बयान में कहा था कि जिस बातचीत की बात वह कर रहे हैं उसमें विश्वसनीयता का अभाव है।
इसे भी पढ़ें: अवैध गतिविधियों में शामिल, पद के दुरुपयोग के कारण पाक सेना के तीन मेजर बर्खास्त
इस बीच, समर्थकों ने शनिवार को इक्वाडोर में एक टेलीविजन स्टेशन और समाचार पत्र कार्यालय पर भी हमला कर दिया था। टीवी चैनल ‘टेलेमेजोनस’ ने अपने कार्यालय की टूटी खिड़कियों, जले हुए एक वाहन और मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल की तस्वीरें प्रसारित की। सामाचार पत्र ‘एल कोमेरिसो’ ने ट्विटर पर बताया किउसके कार्यालय पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया है।