रीजीजू ने राज्यों से कहा, खेल गतिविधियां शुरू करने के लिये करें दो तीन महीने इंतजार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2020

नयी दिल्ली। खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कोरोना वायरस महामारी के बढते मामले देखते हुए राज्यों से बुधवार को आग्रह किया कि वे खेलों की बहाली में जल्दबाजी नहीं करें। देश में खेल गतिविधियों की बहाली की संभावनाओं की समीक्षा करते हुए रीजीजू ने राज्यों से आग्रह किया कि वे अगले दो तीन महीने खेल बहाल नहीं करें। उन्होंने कहा, ‘‘राज्यों को स्वतंत्र रूप से तय करना होगा कि वे खेल गतिविधियां कब शुरू कर सकते हैं। मैं उनसे आग्रह करूंगा कि दो तीन महीने रूक जायें।’’ वह सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खेल मंत्रियों के साथ दो दिवसीय आनलाइन बैठक के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हालात सुधरने पर गैर संपर्क खेल शुरू किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम सीमित तरीके से और वह भी गैर संपर्क वाले खेल शुरू कर सकते हैं। कुछ राज्यों ने खेल परिसर खोलकर अभ्यास शुरू कर दिया है। हालात सुधरने पर हम मैदान पर खेल फिर शुरू करने का प्रयास करेंगे।’’ बैठक में राज्य स्तर पर विभिन्न योजनाओं के प्रचार के लिये नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को जोड़ने के तरीकों पर भी बात की गई।

प्रमुख खबरें

Indira Gandhi Birth Anniversary: विरोधियों को चित करने की कला में माहिर थीं इंदिरा गांधी, जानिए क्यों बनाई थी वानर सेना

Rani Lakshmibai Birth Anniversary: स्वतंत्रता संग्राम की महान और अद्भुत नायिका थीं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई

Maharashtra Election से पहले अनिल देशमुख पर हुआ हमला, अस्पताल में भर्ती, जारी है इलाज, विपक्ष ने जताई चिंता

Delhi Air Pollution: 500 के पार हुआ AQI, प्रदूषण से लगातार बिगड़ रहे हालात