ऋचा चड्ढा की ग्लैमरस लुक पर आया मां का कमेंट, बालों में कंघी करना भूल गयी क्या?
By रेनू तिवारी | Oct 20, 2020
आप लोगों के साथ भी कई बार हुआ होता कि आप ने कुछ फैशन स्टाइल अपनाया हो आप अपनी मां या पिता की तरफ से उस पर अच्छी नहीं टिप्पणी की गयी हो। भारत के ज्यादा माता-पिता ऐसे ही होते हैं जो रफ जींस पहने पर बोलेते हैं बेटा-बेटी फटी हुई जींस क्यों पहनी हुई हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के साथ भी ऐसा ही हुआ, जब उन्होंने एक खूबसूरत और ग्लैमरस हेयर स्टाइल बनाया और उनकी मां ने फोटो देख कर कमेंट किया कि बेटी कंघी करना भूल गयी हो क्या?
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बालों के साथ खुद की एक आश्चर्यजनक तस्वीर साझा की। ये तस्वीर हमें और आपको ग्लैमरस लग सकती है लेकिन एक भारतीय माता-पिता के लिए अप्रत्याशित रूप से ग्लैमरस नहीं लगी थी , ऋचा की माँ को उनके बाल का स्टाइल बिलकुल अच्छा नहीं लगा। इस बात का खुलास खुद ऋचा ने किया है।
तस्वीर को शेयर करते हुए ऋचा ने लिखा कि तस्वीर पर मां का कमेंट हैं कि कंघी करना भूल गयी बालों में। ऋचा ने तस्वीर को कैप्शन दिया, "मेरी माँ के अनुसार मैं अपने बालों को कंघी करना भूल गई"। ऋचा चड्ढा 23 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच होने वाले ब्वॉयफ्रेंड अली फजल के साथ मिस्र के एल गौना फिल्म फेस्टिवल में भाग लेंगी। जबकि अली लघु फिल्म प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्यों में शामिल होंगे, ऋचा महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करने वाले एक पैनल का हिस्सा होंगी। ।