सिर्फ अमीर ही खरीद सकेंगे iPhone, बढ़ेंगे दाम, टैरिफ नीति के कारण आम जनता पर होगा असर

By रितिका कमठान | Apr 05, 2025

डोनाल्ड ट्रंप ने दो अप्रैल को टैरिफ नीति को लागू कर दिया है, जिससे कई लोगों के जीवन पर असर पड़ने वाला है। इस बार एप्पल के आईफोन के कारण ये टैरिफ नीति फिर से सुर्खियों में आ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाया गया ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ ट्रेड वर्ल्ड वॉर की संभावना को बढ़ा रहा है।

 

रिपोर्ट की मानें तो अगर एप्पल अपने यूजर्स पर भी ये एक्सट्रा लागत डालेगा तो आईफोन की कीमत लगभग 2,300 डॉलर तक पहुंच सकती है। आईफोन का निर्माण मुख्य रूप से चीन में होता है, जहां अब 54% का भारी टैरिफ लगा दिया गया है। यह टैरिफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन से आयातित सामान पर लगाया गया है, जिसमें आईफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी शामिल हैं। ऐसे में एप्पल के पास दो विकल्प हैं: या तो वह इस टैरिफ की लागत खुद वहन करे, या फिर इसे ग्राहकों पर डाल दे। इसका मतलब है कि एप्पल को या तो अपने मुनाफे में कटौती करनी होगी या फिर आईफोन की कीमतें बढ़ानी होंगी।

 

बढ़ सकती है आईफोन की कीमत

डोनाल्ड ट्रंप की नीति के कारण आईफोन की कीमत में 30 से 40 फीसदी तक इजाफा हो सकता है। आईफोन 16 जो $799 में $799 की कीमत पर लॉन्च हुआ था, इसकी कीमत अब $1,142 तक पहुंच जाएगी। एप्पल के आईफोन के अलावा इसके अन्य डिवाइस भी महंगे हो सकते है।

 

एप्पल आई मुश्किल में

सीएफआरए के जानकारों का कहना है कि एप्पल अपने यूजर्स पर सिर्फ पांच से 10 फीसदी की लागत ही लगा सकेगा। एप्पल कंपनी फिलहाल कीतम में बड़ा बदलाव नहीं करेगी खासतौर से आईफोन 17 के लॉन्च होने तक। एप्पल कुछ निर्माण भारत और वियतनाम जैसे देशों में शिफ्ट कर रहा है। यहां भी टैक्स 26 से 46 फीसदी होने के कारण कीमत में अधिक फर्क नहीं आएगा।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu के राज्यपाल RN Ravi ने छात्रों से जय श्री राम के नारे लगवाए, विवाद खड़ा हुआ

BSF ने बताया कैसे गाजी बाबा के मारे जाने के बाद नेतृत्व हीन हो गया था जैश-ए-मोहम्मद

अभिषेक शर्मा ने खुद ही खोला मिस्ट्री पर्ची का राज, बताया कब और क्यों लिखा था?

कक्कड़ परिवार में दरार, Sonu Kakkar ने अपने भाई-बहन टोनी और नेहा से तोड़ा नाता, क्यों?