रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया सुशांत की डायरी का पेज, बताया उनकी इस प्रोपर्टी की मैं हकदार हूं

By रेनू तिवारी | Aug 08, 2020

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने का वक्त होने वाला है। सुशांत की मौत की गुथ्थी अभी तक नहीं सुलझी है। सुशांत के परिवार की शिकायत के अनुसार सुशांत की मौत के पीछे रिया चक्रवर्ती है। रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के साथ 15 करोड़ की हेराफेरी की। सुशांत के पैसे अपने और अपने परिवार पर उड़ाए। सुशांत को रिया ने आत्महत्या के लिए  उकसाया है। रिया के कॉल रिकॉर्ड से काफी चौंकाने वाली बातें सामने निकल कर आयी हैं। अब सुशांत का मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है। सीबीआई ने सुशांत के मामले की जांच के लिए टीम तैयार कर ली है और पुलिस से सारे रिकॉर्ड मांग लिए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत मामले मे रिया चक्रवती की याचिका में पक्षकार बनने के लिये केन्द्र पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

परिवार ने अपनी शिकायत में रिया के उपर फर्जी कंपनी बनाकर 15 करोड़ की हेराफेरी का भी आरोप लगाया था जिसके बाद 7 अगस्त को रिया के पूछताछ हुई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ किए जाने के एक दिन बाद, रिया चक्रवर्ती ने अपने प्रेमी सुशांत सिंह राजपूत की डायरी से एक पेज की तस्वीर साझा की है। जिसमें सुशांत ने लिखा है कि वह रिया और उनके परिवार के लिए क्या सोचते हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार के IPS अधिकारी विनय तिवारी को BMC ने छोड़ा, कहा- गृह राज्य लौटने की दी गई है अनुमति

उन्होंने इंडिया टुडे के साथ डायरी पेज की तस्वीर साझा की। जिसमें सुशांत सिंह राजपूत अपनी जिंदगी में वह किन लोगों के आभारी है उसके बारे  में लिखा हैं। इस डायरी के पन्ने में लिखा है 

 मैं अपने जीवन के लिए आभारी हूं

 मैं अपने जीवन में लिलू का आभारी हूं

 मैं अपने जीवन में बेबू के लिए आभारी हूं

मैं अपने जीवन में सर के लिए आभारी हूं

मैं अपने जीवन में माँ के लिए आभारी हूँ

मैं अपने जीवन में फ्यूज के लिए आभारी हूं

मैं अपने जीवन में सभी प्यार के लिए आभारी हूं

 

इस नोट को शेयर करते हुए रिया चक्रवर्ती  ने बताया कि ये सुशांत की लिखावत है। लिलू शोविक (रिया चक्रवर्ती के भाई) है, बेबू मैं ( रिया चक्रवर्ती) सर मेरे (रिया) के डैड हैं, मैम मेरी मॉम हैं और फ्यूज उनका कुत्ता है। रिया ने ये पेज इस लिए शेयर किया है क्योंकि सुशांत के परिवार ने रिया और उनके परिवार पर सुशांत के साथ पैसे का फ्रॉड और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया हैं।  इसके साथ ही रिया ने यह भी बताया कि प्रोपर्टी के नाम पर सुशांत की उनके पास सब एक पानी की बोतल निशानी के तौर पर है। ये वो बोतल है जिसे सुशांत ने फिल्म छिछोरे की शूटिंग के दौरान दी थी। इस बोतल की भी तस्वीर को रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया हैं।

 

 

ईडी द्वारा उससे शुक्रवार को करीब नौ घंटे पूछताछ की गई। मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा के उल्लंघन की जांच करने वाली एजेंसी ने उसके भाई, शोविक और उसके व्यापार प्रबंधक श्रुति मोदी से भी पूछताछ की, जिन्होंने सुशांत के लिए भी काम किया था। पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मनसिंदे ने बयान में कहा " रिया चक्रवर्ती जांच की गई है और उसका बयान दर्ज किया गया है। वह हमेशा पुलिस और ईडी के साथ जांच में सहयोग करती है। वह छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। केस के लिए रिया को फिर से बुलाया गया है वह नियत समय पर उपस्थित होगी।

 

आपको बता दे कि रिया चक्रवर्ती ने इन आरोपो के बाद एक वीडियो जारी किया था जिसमें इस मामले में टिप्पणी करने से परहेज किया है, लेकिन एक स्व-निर्मित वीडियो में उन्होंने कहा, “मुझे भगवान और न्यायपालिका पर अटूट विश्वास है। मुझे विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा। भले ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मेरे बारे में बहुत सी भयानक बातें कही जा रही हैं, मैं अपने वकीलों की सलाह पर टिप्पणी करने से परहेज करती हूं क्योंकि मामला उप-न्याय है। सत्यमेव जयते, सत्य की जीत होगी। ”

 


प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा