फिल्म चेहरा से रिया चक्रवर्ती को किया गया आउट! नये पोस्टर से गायब एक्ट्रेस

By रेनू तिवारी | Mar 09, 2021

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म चेहरा के कुछ पोस्टर 9 मार्च को जारी किए गए है। इस पोस्टर में सितारों के किरदारों से पर्दा उठाया गया है। पोस्टर में कहीं भी रिया चक्रवर्ती का जिक्र नहीं हुआ है। ये अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म से   रिया चक्रवर्ती को रिप्लेस कर दिया गया है।  इमरान हाशमी ने नए पोस्टर को साझा करने के साथ-साथ चेहरे की रिलीज की तारीख की भी घोषणा की। हालांकि उन्होंने फिल्म के कलाकारों और चालक दल को टैग किया, लेकिन उन्होंने रिया चक्रवर्ती को छोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली हुए वरुण धवन से प्रभावित! हम्प्टी लुक में कटवाये थे बाल, देखें तस्वीर 

फिल्म चेहरा जो पहले जुलाई 2020 में रिलीज़ होने वाली थी अब 30 अप्रैल, 2021 को रिलीज़ होगी। टीज़र 11 मार्च को रिलीज़ होगा। 

इसे भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी के फैंस के लिए खुश खबरी, रिलीज हुआ मोस्ट अवेटिड फिल्म का ट्रेलर 

इमरान हाशमी ने आज 9 मार्च को चेहेरे का एक नया पोस्टर साझा किया, और चेहर की टीम को टैग किया। उन्होंने अपने सह-कलाकार अमिताभ बच्चन, फिल्म निर्माता आनंद पांडे, निर्देशक रूमी जाफरी, क्रिस्टेल डिसूजा, सिद्धार्थ कपूर, अन्नू कपूर और हैशटैग रघुभान यादव और धृतिमान चटर्जी को टैग किया। हालांकि, इमरान ने रिया चक्रवर्ती को छोड़ दिया, जिन्होंने लगभग दो साल पहले घोषणा की थी कि वह इस परियोजना का हिस्सा बनने जा रही हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद परिवार वालों ने सुशांत की मौत का जिम्मेदार एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को ठहराया था। परिवारवालों की एफआइआर के बाद रिया चक्रवर्ती से लगातार पूठताछ हुई और एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया। महीनों तक रिया चक्रवर्ती  जेल में रही और आखिर में उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी। रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के दौरान काफी ड्रामा हुआ था। मीडिया ने इस खबर को एक-एक मिनट कवर किया था। सुशांत सिंह राजपूत के लिए पूरा देश न्याय की मांग कर रहा था। कुछ मिलाकर कहा जाए तो 2020 में कोरोना वायरस के साथ साथ भारत में सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मुद्दा टॉप पर रहा था। रिया चक्रवर्ती  पर आरोप लगे थे कि वह सुशांत को ड्रग्स देती थी और ड्रग्स का लेन-देन करती थी, जिसकी जांच अभी चल रही है।  

प्रमुख खबरें

बीजेपी में शामिल हुए केजरीवाल के पूर्व करीबी कैलाश गहलोत, एक दिन पहले ही छोड़ा था AAP

PM Modi In Brazil: युद्ध का साया, अमेरिका में ट्रंप राज आया, G20 समिट में इन मुद्दों पर टिकी दुनिया की निगाहें

साल 2025 में देवगुरु बृहस्पति देव 3 बार बदलेंगे अपनी चाल, ये राशियां होगा मालामाल

Delhi-NCR में लागू हुआ GRAP-4, प्रदूषण के बीच प्रतिबंध भी लागू, इन पर रहेगी पाबंदी