By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2024
शिमला । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस राज्य में लोकतंत्र को बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के छह विधायकों का बगावत करना भी इस चुनाव में बड़ा मुद्दा होगा। कांग्रेस के छह बागी विधायक विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के छह बागियों और तीन निर्दलीय विधायकों ने 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के समर्थन में मतदान किया था।
सुक्खू ने कांगड़ा जिले में ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘चुनाव हो रहे हैं, यह लोकतंत्र का उत्सव है और हिमाचल प्रदेश में हम लोकतंत्र को बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। हम आम जनता से पूछ रहे हैं कि जिन नेताओं को उन्होंने पांच साल के लिए चुना, उन्होंने 14 महीने में राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान क्यों किया और फिर अयोग्य ठहराए गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि लोकतंत्र में जब जनता के वोट से नेता का निर्वाचन नहीं होता, तो वे धनबल के प्रयोग से कुर्सी छीनना चाहते हैं और आगामी लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव में यह एक मुद्दा होगा।