तेल उत्पादन में कटौती के प्रभाव की समीक्षा अप्रैल में होगी: UAE

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 12, 2018

दुबई। तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की अप्रैल में बैठक होगी जिसमें तेल उत्पादन में कटौती के निर्णय के प्रभाव की समीक्षा के साथ आपसी सहयोग को मजबूत बनाने के लिये दीर्घकालीन समझौते पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के ऊर्जा मंत्री सुहैल अल-माजरोई ने बुधवार को यह कहा। ओपेक के सदस्य देश पिछले सप्ताह ही कीमत बढ़ाने के लिये तेल उत्पादन में कटौती के लिये सहमत हुए हैं। माजरोई ने दुबई में एक सम्मेलन के दौरान अलग से संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘अप्रैल में हमारी समीक्षा बैठक होगी जिसमें निर्णय पर विचार किया जाएगा।’’

 

यह भी पढ़ें- माल्या की कंपनी की हाई कोर्ट से गुहार, कंपनी को बंद न करने की अपील की

 

ओपेक तथा कुछ गैर-ओपेक देशों ने जनवरी से छह महीने के लिये तेल उत्पादन में 12 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती का निर्णय किया है। कच्चे तेल के भावों में कुछ सप्ताह में एक चौथाई गिरावट के बाद यह पहल की गयी है। तेल की कीमत फिलहाल 60 डालर बैरल के करीब है जो अक्तूबर की शुरूआत में 85 डालर बैरल से अधिक थी। कमजोर मांग और आपूर्ति बढ़ने की आशंका में दाम नीचे आये।

 

यह भी पढ़ें- RBI के नये गवर्नर शक्तिकांत दास का नार्थ ब्लाक से मिंट स्ट्रीट तक का सफर

 

मंत्री माजरोई ने कहा कि राष्ट्रीय तेल कंपनी एडीएनओसी ने पहले ही अपने ग्राहकों को सूचित कर दिया है कि वह जनवरी से उत्पादन में 2.5 प्रतिशत की कटौती करेगा। यूएई ओपेक का चौथा सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है। उसका उत्पादन करीब 30 लाख बैरल प्रतिदिन है। उन्होंने कहा कि उत्पादक ओपेक और गैर-ओपेक देशों के बीच कटौती को लेकर सहयोग को संगठित रूप से देने के लिये अप्रैल में दीर्घकालीन समझौता करेगा।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?