क्या बीसीसीआई करती हैं महिला और पुरुष खिलाड़ियों के सैलरी में भेदभाव?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2020

मुंबई। भारत की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना अपने पुरुष समकक्षों की तुलना में कम वेतन से परेशान नहीं हैं क्योंकि वह समझती हैं कि इस खेल के इस राजस्व पुरुष क्रिकेट के जरिए आता है।आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर मंधाना ने बुधवार को यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान समान वेतन के विवादास्पद मुद्दे पर बात की। बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध के शीर्ष वर्ग में शामिल पुरुष क्रिकेटरों को वार्षिक वेतन के तौर पर सात करोड़ रुपये मिलते हैं जबकि शीर्ष वर्ग की महिला क्रिकेटरों को वार्षिक अधिकतम 50 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि टीम की कोई साथी इस अंतर के बारे में सोचती है क्योंकि फिलहाल हमारा ध्यान सिर्फ भारत के लिए मैच जीतने, दर्शकों को मैदान पर लाने, राजस्व जुटाने पर है। हमारा लक्ष्य यही है और अगर ऐसा होता है तो सभी अन्य चीजें ठीक हो जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में अनसेफ फील कर रहे हैं बांग्लादेश के खिलाड़ी, किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मंधाना ने कहा कि और इसके लिए हमें प्रदर्शन करना होगा। हमारी तरफ से यह कहना अनुचित होगा कि हमें समान वेतन की जरूरत है, यह सही नहीं है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं इस अंतर पर प्रतिक्रिया देना चाहती हूं।’’भारत विश्व टी20 से पहले आस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगा और मंधाना का मानना है कि इस टूर्नामेंट में खेलने से रणनीति बनाने और टीम संयोजन में मदद मिलेगी। टी20 विश्व कप अगले महीने आस्ट्रेलिया में शुरू होगा लेकिन इससे पहले भारत इसी देश में मेजबान टीम और इंग्लैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगा।

मंधाना ने कहा, ‘‘हमारी अधिकांश खिलाड़ी आस्ट्रेलिया में खेली हैं, मुझे लगता है कि भारत ए के पिछले महीने आस्ट्रेलिया का दौरा करने से भी काफी मदद मिलेगी क्योंकि चार से पांच खिलाड़ी उस टीम का भी हिस्सा थी।’’उन्होंने कहा, ‘‘त्रिकोणीय श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होने वाला है, टीम संयोजन के बारे में मदद मिलेगी या पता चलेगा कि क्या करने की जरूरत है या आस्ट्रेलियाई विकेटों पर हमें कितना लक्ष्य लेकर चलने की जरूरत है।’’

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को बताया पावर हाउस

मंधाना ने कहा कि भारतीय टीम पिछले एक साल से विश्व टी20 टूर्नामेंट को लेकर रणनीति बना रही है। उन्होंने कहा,‘‘पिछले साल से, मैचों के दौरान हम जो भी कर रहे थे,हम विश्व कप के बारे में सोच रहे थे, अब हम विश्व कप के लिए जा रहे है, इसलिए काफी रोमांचित हैं।’’

मंधाना ने कहा, ‘‘मैं इस टीम के साथ इस विश्व कप में खेलने को लेकर बेताब हूं क्योंकि यह नई टीम है जिसमें अनुभवी और नए खिलाड़ियों का मिश्रण है।’’ मंधाना ने साथ ही कहा कि श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा और भारत की पुरुष टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली उनके आदर्श हैं।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा