आईसक्रीम कप को फेंके नहीं बल्कि ऐसे करें इस्तेमाल

By मिताली जैन | May 29, 2019

गर्मी के मौसम में आईसक्रीम खाना हर किसी को पसंद होता है। खासतौर से, छोटे बच्चों के लिए तो लोग आईसक्रीम कप ही खरीदते हैं। लेकिन आईसक्रीम खाने के बाद आप उस कप का क्या करते हैं। शायद डस्टबिन में फेंक देते होंगे। अगर हां, तो अब से आप ऐसा न करें। आज हम आपको पुराने और बेकार समझे जाने वाले आईसक्रीम कप को दोबारा बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में घर पर इस तरह बनाएं लजीजदार मैंगो आईसक्रीम

रखें मसाले

आपको शायद जानकर हैरानी हो लेकिन आप पुराने आईसक्रीम के कप की मदद से एक बेहतरीन मसालदानी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए पहले आप आईसक्रीम के कप को बाहर से व्हाइट कलर से पेंट करें। इसके बाद जो भी कलर आपको पसंद हो, आप उसका इस्तेमाल करें। इसी तरह पांच आईसक्रीम कप तैयार करें। अब आप एक दो गत्ते लेकर उसमें तीन और दो की दो लाइन में आईसक्रीम कप रखें और उसकी शेप में गत्ता काटें। इस तरह आप दो गत्ते तैयार करें। साथ ही कप की मोटाई के अनुसार एक अन्य गत्ता सीधा काटें। अब आप गत्ते के उपर कपड़ा रखें और ग्लू की मदद से चिपकाएं। इस तरह दोनों गत्ते तैयार करें। साथ ही सीधे गत्ते पर भी चिपकाएं। अब आप एक गत्ते के उपर ग्लू लगाएं और पांचों आईसक्रीम कप को चिपकाएं। इसके बाद आप सीधे गत्ते और दूसरे गत्ते को भी चिपकाएं। इस तरह आपका एक बेहतरीन डिब्बा बनकर तैयार हो गया है। आप इसमें अपने मसाले रख सकते हैं या फिर आप इसे अपनी डेसिंग टेबल पर रखें और उसमें अपनी रबर, पिन, बटन या अन्य छोटी−मोटी चीजें रखें।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में बच्चों के लिए इस तरह बनाएं कस्टर्ड आईसक्रीम

डेकोरेटिव आईटम्स

पुराने आईसक्रीम कप आपके घर सजाने के काम भी आ सकते हैं। आप स्टोंस, ग्लू, आईसक्रीम, हेयरबैंड, पुराने कपड़े की मदद से कुछ बेहतरीन डेकोरेटिव पीस तैयार कर सकते हैं। मसलन, आईसक्रीम, हेयरबैंड और पुराने कपड़े की मदद से एक छोटा सा फलावर स्टैंड तैयार किया जा सकता है। यह आपके उपर है कि आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके आईसक्रीम कप को किस तरह डेकोरेट करते हैं।

 

करें पेंटिंग

अगर आप पेंटिंग करना चाहते हैं और आपके पास फुल साइज पेंटिंग टे नही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस आईसक्रीम कप में थोड़ा सा पेंट डालें और अपनी कल्पनाओं को उड़ान दें। जब आपका काम खत्म हो जाए तो इन कप्स को धोकर रखें और फिर दोबारा इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

AR Rahman Divorce | एआर रहमान ने क्यों तोड़ दी तीस साल की शादी? सिंगर की पत्नी सायरा बानो ने कहा- अब नहीं हो रहा था बर्दाश्त...

Kundli 4th House: घर-परिवार और सुख-सुविधाओं को दर्शाता है कुंडली का चौथा भाव, यहां देखिए

Stock Market Holiday: आज BSE-NSE में नहीं होगा कारोबार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंद रहेगा

Prabhasakshi NewsRoom: UP Governor Anandiben Patel ने कुंभकर्ण को Technocrat करार दिया