जब ठंड का मौसम आता है तो हम सभी खुद को ठंडी हवाओं से बचाने के लिए कैप का इस्तेमाल जरूर करते हैं। इस मौसम में हम सभी कुछ नई कैप्स खरीदते हैं, जिससे पुरानी कैप्स ऐसे ही रखी रह जाती हैं। हालांकि, अगर आप पुरानी कैप्स को फिर से एक नए तरीके से इस्तेमाल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप कुछ तरीकों को अपना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
कैप्स से बनाए नेक वार्मर
अगर आपके पास पुरानी कैप्स हैं तो आप उसे कई अलग-अलग एक्सेसरीज में बदल सकते हैं। उदाहरण के लिए, एक बीनी को नेक वार्मर या हेडबैंड में बदला जा सकता है। जिससे ना केवल आपका विंटर लुक काफी स्टाइलिश लगता है, बल्कि इससे आप अपनी विंटर एक्सेसरीज को थोड़ा वर्सेटाइल भी बना सकते हैं।
दें नया लुक
अगर आपकी विंटर कैप पुरानी हो गई है और आप उसे फिर से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऐसे में आप उसे एक न्यू लुक दे सकते हैं। इसके लिए आप कैप पर एंब्रायडरी या फिर पैच वर्क कर सकते हैं। इससे आप अपनी कैप को एक पर्सनलाइज्ड टच दे सकते हैं। जिससे आपकी कैप एकदम नई व यूनिक लगने लगेगी और इस तरह आप उसे फिर से यूज कर पाएंगे।
करें गिफ्ट रैप
यह भी विंटर कैप को रियूज करने का अमेजिंग आइडिया है। अगर आपके पास कोई ऐसा गिफ्ट है, जो साइज में बड़ा नहीं है तो ऐसे में आप उसे रैप करने के लिए रैपिंग पेपर के विकल्प के रूप में विंटर कैप का उपयोग करें। ऐसा करने से आपके गिफ्ट को एक पर्सनल और कोज़ी टच मिलेगा।
बनाएं पाउच
विंटर कैप की मदद से घर पर ही एक पाउच भी बनाया जा सकता है। इसके लिए, आप कैप के निचले हिस्से का सिलकर बंद कर दें। अब आप इसे एक छोटे पाउच के रूप में इस्तेमाल करें। छोटी-छोटी चीजों को कैरी करने का यह बेहद ही अनोखा और स्टाइलिश तरीका हो सकता है।
पालतू जानवर के लिए एक्सेसरीज
अगर आपकी कैप पुरानी हो गई है और अब आप उसे पहनना नहीं चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने पालतू जानवर के लिए भी बतौर एक्सेसरीज इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप आसानी से उसे पहना सकते हैं और ठंडी हवाओं से बचा सकते हैं।
मिताली जैन