नयी दिल्ली। तुर्की की कंपनी सेलेबी ने कहा कि यदि सरकार खरीदारों के सामने एयर इंडिया के पुराने कर्मचारियों को कंपनी में बरकरार रखने की शर्त रखती है तो इससे संकटग्रस्त विमानन कंपनी के लिये लगने वाली बोली के मूल्य में गिरावट आ सकती है। सेलेबी ने एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को खरीदने में दिलचस्पी जताई है।
सेलेबी के निदेशक मंडल के सदस्य सना सेलेबियोग्लु ने हाल ही में एक मीडिया संवाद में कहा था, ‘यदि वे (सरकार) एयर इंडिया के लिए अधिकतम मूल्य चाहते हैं लेकिन हमें पुराने कर्मचारियों को बरकरार रखने के लिए कहते हैं तो इसमें कोई मेल नहीं रह जाता है। बोली की राशि इससे कम हो जाएगी। कर्मचारियों को बरकरार रखना ही नहीं बल्कि उनकी क्षतिपूर्ति भी मुद्दा है।’
उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया के विनिवेश को मंजूरी दी है। एयर इंडिया के विनिवेश के लिये रणनीति तैयार करने के वास्ते एक मंत्री समूह भी गठित किया गया है।