By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2017
श्रीनगर। हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन को 'वैश्विक आतंकी' नेता घोषित करने के अमेरिका के निर्णय के खिलाफ अलगाववादी समूहों के विरोध प्रदर्शन की घोषणा के बाद प्रशासन ने ऐहतियाती तौर पर श्रीनगर के कुछ हिस्सों में पाबंदी लगा दी है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में मुख्य इलाके के पांच थाना क्षेत्रों में पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि नौहट्टा, एमआर गुंज, रैनावारी, खानयार और सफाकदल पुलिस थाना क्षेत्रों में यह पाबंदी लगाई गई है।
अधिकारियों ने बताया कि अप्रिय घटना को रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर श्रीनगर जिला मजिस्ट्रेट (उपायुक्त) ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई गई है। कश्मीर के अलगाववादियों और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 'यूनाइटेड जिहाद काउन्सिल' (यूजेसी) ने सलाहुद्दीन को वैश्विक आंतकी घोषित करने के अमेरिका के निर्णय के खिलाफ आज शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। अलगाववादियों ने गुरुवार को जारी किए एक बयान में कहा था 'भारत सरकार को खुश करने के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा उठाए गए नाजायज कदम और कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति तथा दमन पर उनकी (अमेरिका की) चुप्पी, कश्मीर के लोगों को स्वीकार्य नहीं है और वे शुक्रवार की नमाज के बाद पूरी घाटी में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।'