विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की कांग्रेस की मांग

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2021

विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की कांग्रेस की मांग

जम्मू|  कांगेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने विधानसभा चुनावों से पहले केन्द्र शासित प्रदेश को फिर से राज्य का दर्जा देने की मांग मंगलवार को की।

कांग्रेस ने दावा किया कि केन्द्र शासित प्रदेश के लोग चुनाव कराने संबंधी गृह मंत्री अमित शाह के ‘रोडमैप’ से खुश नहीं हैं। अनुच्छेद 370 के अधिकतर समाप्त किए जाने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आये शाह ने शनिवार को कहा था कि कश्मीर के युवाओं को अवसर मिलेगा, इसलिए उचित परिसीमन किया जाएगा, जिसके बाद चुनाव होंगे और फिर राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत: पुलिस

उन्होंने कहा था, ‘‘मैंने यह देश के संसद में कहा था, और यही ‘रोडमैप’ है।’’ कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में पार्टी नेताओं ने केन्द्रीय गृह मंत्री के बयान पर चर्चा की और पूर्ण राज्य का दर्जा जल्दी बहाल करने की मांग दोहरायी।

कांग्रेस ने एक बयान में कहा, ‘‘पार्टी के नेताओं ने शाह के बयान पर लोगों के बीच गुस्से से नेतृत्व को अवगत कराया।

इसे भी पढ़ें: शाह ने शांति की रक्षा करने का संकल्प जताया, चुनाव करवाने व राज्य के दर्जा बहाल करने का रोडमैप बताया

 


 

प्रमुख खबरें

Gyan Ganga: त्रिशूल लेने की परंपरा भगवान शंकर के द्वारा ही प्रारम्भ हुई

राहुल ने उठाया LAC का मुद्दा, अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार, पूछा- चीनी अधिकारियों के साथ सूप पीने वाले लोग कौन थे?

1991 में दिवालिया होने का खतरा मंडराया, 1998 के पोखरण के बाद सबने प्रतिबंध लगाया, हर मुश्किलों को किया पार, ट्रंप का टैरिफ आपदा नहीं अवसर लाया इस बार

Career Tips: मेट्रो ड्राइवर और लोको पायलट होते हैं एक-दूसरे से अलग, जानिए दोनों के बीच क्वालिफिकेशन और भर्ती प्रोसेस