बिल मांगने पर भोजनालय के मालिक को गोली मारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2016

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में सोमवार रात बिल भुगतान को लेकर भोजनालय के 60 वर्षीय मालिक और तीन ग्राहकों में बहस के बाद, मालिक को गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि लाजपत नगर-तीन में सिंधी ढाबा के मालिक वासुदेव उर्फ पप्पू को दो गोलियां लगी हैं और उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना रात दस से साढ़े दस बजे के बीच की है।

 

उत्तर प्रदेश में पंजीकृत मारूति स्विफ्ट कार से तीन लोग ढाबे पर आए। उन्होंने खाना खाया और बिल दिए बगैर जाने लगे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, जब वासुदेव ने हस्तक्षेप किया तो ग्राहकों में से एक व्यक्ति ने कथित रूप से पिस्तौल निकाली और चार गोलियां चलायीं। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए थे। वासुदेव को अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘मामला दर्ज कर लिया गया है और कार का नंबर दर्ज कर लिया गया है।’’

 

प्रमुख खबरें

प्राइवेट जॉब ही नहीं, सरकारी नौकरी वाले कर्मचारियों के लिए भी हैं कायदे-कानून, एक हंसी भी पड़ सकती है भारी

जयपुर अग्निकांड: एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के जले हुए शव की पहचान पैर की अंगूठियों से की, दर्दनाक मंजर

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में शुभमन गिल की होगी अग्निपरीक्षा, एशिया के बाहर आंकड़े निराशाजनक

मंडावा पर्यटन स्थल: राजस्थान की रंगीन हवेलियाँ और ऐतिहासिक धरोहर