भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत किया।आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध से दुनिया भर में मुद्रास्फीति बढ़ी है।
बता दें कि पिछले ही महीने रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी और अब इस महीने फिर से 0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। अब रेपो रेट की नई दर 4.90 फीसदी हो गई है। इस बढ़ोतरी के चलते फिर से आपकी ईएमआई महंगी हो जाएगी।
क्या बढ़ेगी मंहगाई
रेपो रेट के बढ़ने से रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकों को लोन महंगी दर मिलेंगे। बता दें कि कर्ज लेने की दरें महंगी हो जाएंगी। वहीं अगर आपको होम लोन लेना होगा तो उसकी ईएमआई में भी बढ़ोतरी हो जाएगी।