रिजर्व बैंक ने यूसीबी से कहा, या तो कामकाज का तरीका सुधारों या बाहर हो जाओ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2018

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) से अपने प्रबंधन तथा कामकाज के संचालन का तरीका सुधारने को कहा है ताकि ग्राहक उन पर भरोसा कर सकें और बैंक तर्कसंगत बने रह सकें। पिछले करीब एक दशक में यूसीबी की बाजार हिस्सेदारी में लगातार गिरावट आ रही है। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एन एस विश्वनाथन ने कहा कि 2002 में माधवपुरा कोआपरेटिव बैंक घोटाला सामने आने के बाद से यूसीबी की बाजार हिस्सेदारी में लगातार गिरावट आ रही है। यह वित्त वर्ष 2001-02 के 6.4 प्रतिशत से घटकर वित्त वर्ष 2016-17 में 3.3 प्रतिशत पर आ गई है।

मार्च, 2017 तक कुल यूसीबी की संख्या 1,562 थी जिनकी जमा 4,43,468 करोड़ रुपये तथा ऋण 2,61,225 करोड़ रुपये था। यह बैंकिंग क्षेत्र की जमा का 3.6 प्रतिशत और ऋण का 2.9 प्रतिशत बैठता है। विश्वनाथन ने चार अगस्त को गुजरात अर्बन कोआपरेटिव बैंक फेडरेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘हालांकि यह माना जा सकता है कि यूसीबी की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट की वजह अन्य विकल्प उपलब्ध होने की वजह से आई है, लेकिन इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि यूसीबी को कारोबार में टिके रहने के लिए अपने जमाकर्ताओं का भरोसा जीतना होगा।’’ ।

 

प्रमुख खबरें

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्तरां में आग लगने से छह लोग घायल

वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों... रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

स्टालिन सरकार ने बजट में ₹ का सिंबल हटा किया तमिलों का अपमान? जानें कब-कैसे और क्यों इस चिन्ह को अपनाया गया था

BCCI Central Contract: रोहित-कोहली समेत इन खिलाड़ियों को होगा बड़ा नुकसान, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर पड़ेगा असर