आरक्षण आंदोलन जारी रहेगा: हार्दिक पटेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2017

अहमदाबाद। पाटीदार आरक्षण आंदोलन से जुड़ी ज्यादातर मांगों पर गुजरात सरकार के सहमति जताने के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आज कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा क्योंकि सरकार के साथ बैठक में आरक्षण के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की गई।

 

उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें हार्दिक के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति और सरदार पटेल ग्रुप के नेता तथा अन्य लोग शामिल हुए। हार्दिक के संगठन के सदस्यों ने इस बैठक के बाद भाजपा के विरोध में नारेबाजी की। हार्दिक ने इस बैठक को ‘सकारात्मक’ बताया, लेकिन कहा कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन जारी रहेगा क्योंकि सरकार ने नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण की उनकी मुख्य मांग पर चर्चा नहीं की।

 

मीडिया से बात करते हुए नितिन पटेल ने कहा कि सरकार अनारक्षित श्रेणी के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए आयोग का गठन करेगी।उन्होंने कहा कि सरकार ने पाटीदार समुदाय के सदस्यों के खिलाफ पुलिस में मामलों को वापस लेने सहित कई मांगों पर सहमति जताई है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी